scriptकम दाम में बेचें सब्जियां | sale vegetables for less rates | Patrika News

कम दाम में बेचें सब्जियां

locationकोयंबटूरPublished: Apr 04, 2020 02:19:25 pm

Submitted by:

brajesh tiwari

लॉक डाउन के दौरान सब्जियों के दाम काफी बढ़ गई है। लोगों के अनुसार हर कोई अपने हिसाब से पैसे ले रहा है जिस कारण उच्च स्तर के लोग पर तो ज्यादा असर नहीं है, बल्कि निचली स्तर के लोगों पर असर जरूर है।

कम दाम में बेचें सब्जियां

कम दाम में बेचें सब्जियां

कोयम्बत्तूर. लॉक डाउन के दौरान सब्जियों के दाम काफी बढ़ गई है। लोगों के अनुसार हर कोई अपने हिसाब से पैसे ले रहा है जिस कारण उच्च स्तर के लोग पर तो ज्यादा असर नहीं है, बल्कि निचली स्तर के लोगों पर असर जरूर है। दाम में बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण आपूर्ति में कमी और लोगों की जरूरतों का बढऩा है। इसलिए सब्जियों के दाम में घटाव लाने की और उन्हें लोगों के घर तक पहुंचाने की विनती कर सांसद पीआर नटराजन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने की कई कोशिशों के बावजूद लोग सब्जियां व बाकी के चीजें लेने घर से बाहर आ जाते हैं और कम दाम में सब्जियां लेने के चक्कर में एक ही जगह भीड़ इक_ा हो जाती है जिससे संक्रमण का खतरा ज्यादा है इसलिए कम दाम में सब्जियों को लोगों के घर तक पहुंचाने का प्रयास करें ताकि लोगों को बाहर आने की जरूरत ना पड़े और हर कोई सब्जियां ले सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो