scriptस्वच्छता टीम ने डेंगू के लार्वा नष्ट करवाया | Sanitation team destroyed dengue larvae | Patrika News

स्वच्छता टीम ने डेंगू के लार्वा नष्ट करवाया

locationकोयंबटूरPublished: Oct 18, 2019 01:01:13 pm

Submitted by:

Dilip

जिले व आसपास के क्षेत्रों में मच्छर जनित रोग डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर प्रशासन चेत गया है। जिला कलक्टर डॉ. टीजी विनय व नगर निगम आयुक्त मुदलियार के निर्देशों पर नगर में सघन स्वच्छता अभियान शुरू किया गया।

स्वच्छता टीम ने डेंगू के लार्वा नष्ट करवाया

स्वच्छता टीम ने डेंगू के लार्वा नष्ट करवाया

मदुरै. जिले व आसपास के क्षेत्रों में मच्छर जनित रोग डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर प्रशासन चेत गया है। जिला कलक्टर डॉ. टीजी विनय व नगर निगम आयुक्त मुदलियार के निर्देशों पर नगर में सघन स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। अभियान के तहत ऐसे सार्वजनिक क्षेत्र जहां गंदे पानी का ठहराव रहता है वहां दवा छिड़की गई। इसी प्रकार आवासीय कॉलोनियों, वाणिज्यिक परिसर, स्कूल, अस्पताल, आदि क्षेत्रों में सफाई के निर्देश दिए गए। मच्छर के लार्वा नहीं पनप सके इसके लिए अनावश्यक पानी का ठहराव नहीं होने के लिए कहा गया है। जिला प्रशासन का दावा है कि गत दो वर्षों में जिले में डेंगू के मरीजों के मामलों की संख्या में गिरावट आई है। सरकारी आंकड़ों में अब तक २९ मरीज डेंगू पीडि़त सामने आए हैं। सरकारी अस्पतालों और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्राथमिक उपचार व 24 घंटे पलंग व मच्छरदानी के प्रबंध किए गए हैं। तमिलनाडु सरकार के अनुसार सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में डेंगू बुखार की रोकथाम के लिए जागरुकता कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके तहत रोग के लक्षण, मच्छरों की पहचान, आदि की जानकारी दी जाएगी। वर्षा का पानी नालियों और जल निकासी चैनलों को साफ करने के लिए आदेश दिए गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने बाढ़ राहत शिविर, आगंनबाड़ी केन्द्रोंं का अध्ययन कर बुनियादी सुविधाएं परखीं। इस मौके पर निगम अधिकारी भी साथ मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो