scriptसिगरेट नहीं देने पर दुकान में आग लगाई | Shop was set on fire for not giving cigarettes | Patrika News

सिगरेट नहीं देने पर दुकान में आग लगाई

locationकोयंबटूरPublished: May 28, 2020 02:00:07 pm

Submitted by:

Dilip

दुकानदार को एक ग्राहक को सिगरेट देने से मना करना महंगा पड़ गया। आवेश में आ कर आरोपित ग्राहक ने दुकान में आग लगा दी।

सिगरेट नहीं देने पर दुकान में आग लगाई

सिगरेट नहीं देने पर दुकान में आग लगाई

मदुरै. दुकानदार को एक ग्राहक को सिगरेट देने से मना करना महंगा पड़ गया। आवेश में आ कर आरोपित ग्राहक ने दुकान में आग लगा दी। जानकारी अनुसार अचमपाथु क्षेत्र में स्थित एक केबिन पर युवक गुनशेखरन ने दुकानदार भूमिनाथन से सिगरेट का पैकेट मांगा था लेकिन दुकानदार ने बिना पैसों के सिगरेट का पैकेट नहीं देने की बात कही। इस पर आरोपित युवक आवेश में आ गया। उसने दुकान में आग लगा दी। जिससे दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार ने इसकी शिकायत नागमलाई पुद्दुकोट्टई पुलिस से की। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपित के खिलाफ अन्य थानों में भी मामले दर्ज बताए गए हैं।
कार्यशाला आयोजित
कोयम्बत्तूर. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा कार्यशाला च्च्चार भावना च्च् को व्हाट्स ऐप समूह के जरिए आयोजित किया गया। कार्यशाला मे वंदना पारख ने अन्यत्व भावना एवं अशूचि भावना का वर्णन किया। रूपकला भंडारी ने आश्रव भावना एवं संवर भावना को सरल तरीके से समझाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो