scriptसिरवी समाज ने वृद्धा को दी आर्थिक मदद | Sirvi society gave financial help to old lady | Patrika News

सिरवी समाज ने वृद्धा को दी आर्थिक मदद

locationकोयंबटूरPublished: Oct 13, 2019 02:04:27 pm

Submitted by:

Dilip

सीरवी किसान सेवा समिति की ओर से ८० वर्षीय राजस्थान के बेरा गांव निबेड़ा कलां निवासी वृद्धा धापू देवी सोलंकी(८०) को २७ हजार एक सौ रुपए की आर्थिक सहायता दी गई।

सिरवी समाज ने वृद्धा को दी आर्थिक मदद

सिरवी समाज ने वृद्धा को दी आर्थिक मदद

शराबी व्यक्ति ने की आत्महत्या
कोयम्बत्तूर. शराब पीने की आदत से तंग आकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार शहर के उक्कडम क्षेत्र निवासी रविकुमार (39) बरसों से शराब पीने का आदी था। घटना के दिन वह शराब के नशे में घर लौटा और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोयम्बत्तूूर. सीरवी किसान सेवा समिति की ओर से ८० वर्षीय राजस्थान के बेरा गांव निबेड़ा कलां निवासी वृद्धा धापू देवी सोलंकी(८०) को २७ हजार एक सौ रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। इस मौके पर निबेड़ा कलां के पूर्व सरपंच दयाराम, भूंडाराम सोलंकी, बाबूलाल, मुन्नाराम सोलंकी, तुलसी बाई सोलंकी, सीरवी किसान सेवा समिति के रमेश सेणचा आदि मौजूद रहे। धापू देवी सहायता राशि लेते समय भावुक हो गई। यह जानकारी दुर्गाराम सीरवी ने दी।
रोग से परेशान महिला ने किया आत्मदाह
कोयम्बत्तूर. शहर के एस एन पालयम निवासी एक महिला ने रोग से परेशान होकर आत्मदाह कर लिया। वेलराज की पत्नी पषनियम्माल हृदय रोग से पीडि़त थी। उसका करीब 10 माह पहले हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। इसके आलावा भी पषनियम्माल कुछ अन्य रोग से ग्रसित थी। इससे उसकी लगातार तबीयत बिगड़ती चली गई। शारीरिक परेशानियों से तंग आकर उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरएसपुरम पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो