बाजार के प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया
कोराना वायरस के चलते बाजार में आवाजाही रोकने के लिए ऊटी के निगम बाजार के कुछ प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया गया है।

ऊटी.कोराना वायरस के चलते बाजार में आवाजाही रोकने के लिए ऊटी के निगम बाजार के कुछ प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया गया है। जिला कलक्टर दिव्या इनोसेंट के आदेश के बाद 14 में से 8 प्रवेश द्वारों को आमजन के लिए बंद कर दिया है। नगर पालिका आयुक्त सरस्वती इंजीनियर, स्वास्थ्य निरीक्षक मुरली शंकर,आदि ने आमजन को हाथ धोने व स्वच्छता करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्दी जुकाम होने पर जांच कराने व पीडि़त होने वाले व्यक्ति को चिकित्सकीय दायरे में रखने के निर्देश दिए।
रस्सी फैक्टरी में लगी आग
कोयम्बत्तूर. पोलाची इलाके स्थित रस्सी बनाने वाली फैक्टरी में आग लगी। इस हादसे के दौरान एक लाख रुपय के उत्पाद जलकर खाक हुए। जानकारी के अनुसार काट्टम्पट्ी इलाके निवासी विजयकुमार उसी इलाके में रस्सी बनाने वाली फैक्टरी चलाता था। घटना के दिन फैक्टरी की पहली मंजिल में अचानक आग लगी। कुछ ही देर में पूरे फैक्टरी में आग फैलती गई, लेकिन कर्मचारियों को इसकी खबर नहीं थी, क्योंंकि वह फैक्टरी के दूसरे हिस्से में काम कर रहे था। फैक्टरी के पहले हिस्से से धुंआ निकलते देख कर्मचारी हतप्रभ रह गए। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। 5 घंटे प्रयास करने के बाद आग बुझाई गई। इस हादसे के दौरान फैक्टरी में रखे मशीनें, कच्चे माल जलकर खाक हुए। आग कैसी लगी इसकी जानकारी नही है। पोलाची पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Coimbatore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज