scriptचेन्नई और एर्नाकुलम के बीच चलेगी विशेष ट्रेन | special trains between chennai and ernakulam | Patrika News

चेन्नई और एर्नाकुलम के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

locationकोयंबटूरPublished: Jul 11, 2019 12:00:48 pm

special trains between chennai and ernakulam पाल्लकड़ रेल मंडल – चेन्नई व एर्नाकुलम के बीच विशेष रेलगाडिय़ों का संचालन किया जाएगा।

Indian Railway

Indian Railway

पाल्लकाड. पाल्लकड़ रेल मंडल की ओर से चेन्नई व एर्नाकुलम के बीच विशेष रेलगाडिय़ों का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 06037 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल -एर्नाकुलम विशेष रेलगाड़ी चेन्नई सेंट्रल से 12,19 और26 जुलाई को 20.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 8.45 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06038 एर्नाकुलम जंक्शन-डॉ एमजीआर चेन्नई विशेष रेलगाड़ी एर्नाकुलम से 14 , 21 व 28जुलाई को 19.०० बजे रवाना होकर अगले दिन7.20 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव एर्नाकुलम, काटपाडी, जोलारपेट, सेलम, ईरोड, तिरुपुर, कोयम्बत्तूर, पालक्काड, त्रिशूर व अलुवा स्टेशनों पर होगा।
कई ट्रेनों के मार्ग मेें परिवर्तन
सेलम. बुद्दीरेड्डी पट्टर – बोम्मिदी और कगंकरै-समलपट्टी खंड में इंजीनियरिंग कार्य के कारण सेलम मंडल से १३, २० व २७ जुलाई को गुजरने वाली गाडिय़ों के मार्ग में आंशिक परिवर्तन किए गए हैं।
ट्रेन संख्या 16339 मुंबई सेंट्रल-नागरकोईल एक्सप्रेस को60 मिनट के लिए 13 व 20 जुलाई को तिरुपत्तुर तथा 27 जुलाई को 140 मिनट के लिए ठहराव दिया जाएगा। 13 जुलाई को लोकुर में ट्रेन संख्या 13352 एल्लपी-धनबाद एक्सप्रेस में 15 मिनट के लिए ठहराव दिया जाएगा। ट्रेन संख्या 22637 पुरैची थलाईवर चेन्नई सेंट्रल-मंगलौर जंक्शन पश्चिम तट एक्सप्रेस को 20 जुलाई को जोलारपेट में 20 और 27 जुलाई को 90 मिनट का ठहराव दिया जाएगा। ट्रेन संख्या 56111 जोलारपेट-ईरोड पैसेंजर को 55 मिनट के लिए 20 जुलाई तिरुपत्तुर में ठहराव दिया जाएगा। ट्रेन संख्या 22665 में केएसआर बेंगलूरु-कोयम्बत्तूर जंक्शन उदय एक्सप्रेस को 27 जुलाई को जोलारपेट से तिरुपत्तुर के बीच 45 मिनट के लिए ठहराव दिया जाएगा।
कई ट्रेनें आंशिक रद्द
तिरुचिरापल्ली यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य के कारण 12 , 15 व19 जुलाई को रेलगाडिय़ों को आंशिक रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 56712 पाल्लकड-तिरुचिरापल्ली पैसैंजर 12 , 15 और 19 जुलाई को तिरुचिरापल्ली फोर्ट व जंक्शन के बीच आंशिक रद्द रहेगी जबकि ट्रेन संख्या 56111 को तिरुचिरापल्ली फोर्ट और तिरुचिरापल्ली के बीच रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 56713 तिरुचिरापल्ली-पल्लकड़ टाउन फास्ट पैसेंजर को तिरुचिरापल्ली व फोर्ट के बीच रद्द किया जाएगा। 12 , 15 व 19 को फोर्ट से 60 मिनट की देरी से रवाना होगी। ट्रेन संख्या 56109 तिरुचिरापल्ली-ईरोड पैसेंजर को तिरुचिरापल्ली से फोर्ट तक रद्द किया गया है। 12 , 15 व 19 को तिरुचिरापल्ली फोर्ट से पूर्व निर्धारित समय से रवाना होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो