कोयंबटूर

बसंत मिल स्टॉप पर मिली, फिर कराया भर्ती

उत्तर भारत की एक युवती ने शुक्रवार को पुलिस -प्रशासन को चकरघिन्नी बना दिया। सूत्रों ने बताया कि युवती को पिछले दिनों कोरोना के लक्षण पर ईएसआई अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था।

कोयंबटूरMar 28, 2020 / 01:24 pm

Dilip

बसंत मिल स्टॉप पर मिली, फिर कराया भर्ती

कोयम्बत्तूर. उत्तर भारत की एक युवती ने शुक्रवार को पुलिस -प्रशासन को चकरघिन्नी बना दिया। सूत्रों ने बताया कि युवती को पिछले दिनों कोरोना के लक्षण पर ईएसआई अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। शुक्रवार को वह अस्पताल कर्मियों की नजर बचा कर निकल गई। बाद में अस्पताल प्रशासन को पता लगा तो हड़कम्प मच गया। आसपास देखा पर वह कहीं नजर नहीं आई। आखिर प्रबंधन ने सिंगनाल्लूर पुलिस थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कोरोना से जुड़ा मामला होने के कारणपुलिस तत्काल सक्रिय हो गई व युवती को तलाशना शुरू किया। आखिर वह बसंत मिल बस स्टाप पर एक सूटकेश लिए हुए बैठी नजर आई। वह बस का इंतजार कर रही थी पर उसे पता नहीं था कि बस सेवाएं बंद हैं। पुलिस उसके पास पहुंची व समझाइश की। हाथों -हाथ एम्बुलेंस बुलाई गई और युवती को फिर से ईएसआई अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया गया। इस घटना से अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो गए हैं। युवती के निकल जाने से साफ है कि वहां रोगी वार्ड को छोड़ कर कही भी आने जाने के लिए आजाद है। जबकि ईएसआई अस्पताल को खास तौर पर कोरोना संदिग्धों के लिए आइसोलेशन किया गया है पर वहां निगरानी की व्यवस्था की शुक्रवार को पोल खुल गई।

Home / Coimbatore / बसंत मिल स्टॉप पर मिली, फिर कराया भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.