कोयंबटूर

सुलूर विस उपचुनाव : कंदस्वामी विजयी

सुलूर विधानसभा उपचुनाव में भी डीएमके के लहर का असर नहीं दिखा। एआईडीएमके ने कांटे की टक्कर के बावजूद इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा।

कोयंबटूरMay 24, 2019 / 06:45 pm

कुमार जीवेन्द्र झा

कोयम्बत्तूर. सुलूर विधानसभा उपचुनाव में भी डीएमके के लहर का असर नहीं दिखा। एआईडीएमके ने कांटे की टक्कर के बावजूद इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा। यह सीट एआईएडीएमके के विधायक कनगराज के निधन के कारण रिक्त हुई थी। सहानुभूति को भुनाने की कोशिश के तहत एआईएडीएमके ने कनगराज के भाई वी पी कंदस्वामी को उतारा था जबकि डीएमके ने पूर्व मंत्री पोंगलूर पलनीस्वामी को उतारा था। कंदस्वामी ने पलनीस्वामी को 10,113 मतों से हराकर यह सीट जीत ली। निर्दलीय उम्मीदवार के. सुगुमर को 16,530मत मिले। कंदस्वामी को 44.40 प्रतिशत, पलनीस्वामी को 39.94 फीसदी और सुगुमर को ७.२८ फीसदी मत मिले। 4.46 फीसदी के अंतर से कंदस्वामी यहां जीते। कंदस्वामी को कुल वैध 2,26,996 मतों से 1,००,782 मत मिले जबकि पलनीस्वामी को 90,669 मतों से ही संतोष करना पड़ा। एमएनएम को ६,६४४, एनटीके को ४,३३५ मत मिले।
कब्जा बरकरार

सुलूर विधानसभा उपचुनाव में भी डीएमके के लहर का असर नहीं दिखा। एआईडीएमके ने कांटे की टक्कर के बावजूद इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा।

Home / Coimbatore / सुलूर विस उपचुनाव : कंदस्वामी विजयी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.