scriptआलोचना बर्दाश्त नहीं कर पा रहा सत्तारूढ़ दल | The ruling party is unable to tolerate criticism | Patrika News

आलोचना बर्दाश्त नहीं कर पा रहा सत्तारूढ़ दल

locationकोयंबटूरPublished: Jun 01, 2020 03:55:13 pm

Submitted by:

brajesh tiwari

द्रविड़ मुनेत्र कषगम विधायक एन कार्तिक ने आरोप लगाया कि कोयम्बत्तूर जिला प्रशासन नगर निकाय मंत्री एस पी वेलुमणि की कठपुतली बनता जा रहा है।

Politics

Politics

कोयम्बत्तूर. द्रविड़ मुनेत्र कषगम विधायक एन कार्तिक ने आरोप लगाया कि कोयम्बत्तूर जिला प्रशासन नगर निकाय मंत्री एस पी वेलुमणि की कठपुतली बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री के इशारे पर डीएमके कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे आरोप लगाए जाते हैं। रिपोर्ट दर्ज कराईजाती है और जेल भिजवाया जा रहा है। विधायक ने रविवार को दक्षिण जिले के पार्टी प्रभारी सेल्वराज की गिरफ्तारी की निंदा की। उन्होंने एक बयान में कहा कि आज के हालात में सत्तारूढ़ दल को अपनी आलोचना भी असहनीय है। इस दंभ का जवाब जनता देगी।उन्होंने नेताओं के इशारे पर कार्रवाईके लिए पुलिस प्रशासन को भी आड़े हाथों लिया।विधायक ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के नेता समाज में भेद पैदा कर लोगों को उकसाने की कार्रवाईकर रहे हैं, लेकिन डीएमके कानूनी रूप से मामलों को लड़ेगी और सत्ता पक्ष के भ्रष्टाचार को बेनकाब करेगी। विधायक ने रविवार को दक्षिण जिले के पार्टी प्रभारी सेल्वराज की गिरफ्तारी की निंदा की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो