scriptदिसम्बर माह में गाडिय़ों का कई स्टेशनों परअतिरिक्त ठहराव रहेगा | There will be additional stoppage of trains in december | Patrika News

दिसम्बर माह में गाडिय़ों का कई स्टेशनों परअतिरिक्त ठहराव रहेगा

locationकोयंबटूरPublished: Dec 08, 2019 01:21:59 pm

Submitted by:

Dilip

तिरुवनंतपुरम मंडल में एर्नाकुलम जंक्शन – वलाथोल नगर अनुभाग में ट्रैक रख-रखाव के चलते विभिन्न रेलगाडिय़ों का आवागमन प्रभावित रहेगा। कुछ गाडिय़ों आंशिक व पूर्ण रद्द भी की गई है।

Railway

Railway

पाल्लकाड़ .तिरुवनंतपुरम मंडल में एर्नाकुलम जंक्शन – वलाथोल नगर अनुभाग में ट्रैक रख-रखाव के चलते विभिन्न रेलगाडिय़ों का आवागमन प्रभावित रहेगा। कुछ गाडिय़ों आंशिक व पूर्ण रद्द भी की गई है। पाल्लकाड़ रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 56605 कोयम्बत्तूर- त्रिशुर पैसेंजर 8, 9, 10,13 व 14 दिसम्बर को शोरनूर व त्रिशुर के बीच के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 56 6 03 त्रिशूर – कन्नूर पैसेंजर को त्रिशूर और शोरनूर के बीच 9, 10 वीं, 11 , 14 और 15 दिसंबर को आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
विलंब से चलेगी
गाड़ी संख्या २२१४ कोचुवेली -लोकमान्य तिलक द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव नौ दिसम्बर को त्रिशुर से 1.20 घंटे विलंब से चलेगी। इसी प्रकार यही गाड़ी 16 दिसम्बर को पाल्लकाड़ में 1.20 घंटे विलंब से चलेगी। 23 दिसम्बर को इस गाड़ी को इडापल्ली में 55 मिनट देरी से चलेगी।
28 दिसम्बर को एर्नाकुलम स्टेशन पर 50 मिनट ठहराव दिया जाएगा। गाड़ी संख्या 22414 एर्नाकुलम -पुणे द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को त्रिशुर में 10 दिसम्बर को 1.20 घंटे देरी से चलेगी। 17 दिसम्बर को इस गाड़ी का 1.20 घंटे विलंब से पुदक्काड़ में ठहराव रहेगा। 24 दिसम्बर को इडापल्ली में55 मिनट विलंब से चलेगी। गाड़ी संख्या 22655 तिरुवंनतपुरम -निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस को 11 दिसम्बर को 1.20 घंटे ओउलुर में ठहराव दिया जाएगा।
इसी गाड़ी को 18 दिसम्बर को पुदक्काड़ में 1.20 घंटे ठहराव दिया जाएगा। 25 दिसम्बर को इसी गाड़ी को एर्नाकुलम जंक्शन से 50 मिनट विलंब से चलाया जाएगा। 14 दिसम्बर को इसे ओल्लूर में 1.20 घंटे विलंब से तथा21 दिसम्बर को आलुवा/काळमशेरी में 50 मिनट विलंब से चलाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो