Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शातिर चोर गिरोह शिकंजे में

पेरुर में २८ मई को बीएसएनएल कर्मी राजगोपाल के मकान में ८० सवरजिन सोने के गहने व एक लाख चालीस हजार की नकदी की चोरी का राज पुलिस ने खोल दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
arrested

Arrested

कोयम्बत्तूर. पेरुर में २८ मई को बीएसएनएल कर्मी राजगोपाल के मकान में ८० सवरजिन सोने के गहने व एक लाख चालीस हजार की नकदी की चोरी का राज पुलिस ने खोल दिया है।
वारदात को एक शातिर गिरोह ने अंजाम दिया था। गिरोह में शामिल बदमाशों की पहचान तिरुनेलवेली निवासी के.कार्तिक (26 ), पोलाची निवासी एस.राजेंद्रन, किनतुकडवु निवासी आर.तंगराज (25), और एस.प्रवीण (26 ) के रूप में हुई है। गिरोह सूने मकानों की रैकी करते और मौका मिलते ही वारदात कर जाते। चारों के पास चोरी के काम आने वाले उपकरण मिले हैं। पुलिस के मुताबिक तिरुनेलवेली व आस-पास के इलाकों में हुई चोरियों में कार्तिक का नाम भी दर्ज है। राजेंद्रन पेशे से कार चालक है। प्रवीण मोटर गाडिय़ों के पार्ट्स बेचने का भी काम करता है। तंगराज भी फैंसी गहने बेचता है। बताया जाता है कि चारों दिखावे को ही ये काम करते हैं। बाकी मौज-शौक के लिए चोरी ही इनका मुख्य पेशा है। पुलिस का मानना है कि शहर सहित आसपास के जिलों में हुई चोरियों में भी इनका हाथ संभव है।
उल्लेखनीय है कि बीएसएनएल कर्मी राजगोपाल पिछले दिनों परिवार सहित घूमने गए थे। २८ मई को वे लौटे तो मकान के मुख्य द्वार के किवाड का ताला टूटा मिला। अंदर जा कर देखा तो कमरों में सामान अस्त -व्यस्त था। चोरों ने आराम से सभी कमरों को खंगाला था। चोर करीब ८० सवरजिन सोने के गहने , एक लाख चालीस हजार की नकदी व कीमती सामान समेट ले गए।