scriptमदुरै शहर पर अब तीसरी आंख से नजर | Third eye on Madurai city now | Patrika News

मदुरै शहर पर अब तीसरी आंख से नजर

locationकोयंबटूरPublished: Apr 10, 2020 02:59:12 pm

Submitted by:

Dilip

कारोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने ड्रॉन कैमरे का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। इसका उद्देश्य लॉक डाउन की शर्तों का उल्लंघन करने वालों को पकडऩा है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई भी हो सकेगी।

मदुरै शहर पर अब तीसरी आंख से नजर

मदुरै शहर पर अब तीसरी आंख से नजर

मदुरै. कारोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने ड्रॉन कैमरे का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। इसका उद्देश्य लॉक डाउन की शर्तों का उल्लंघन करने वालों को पकडऩा है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई भी हो सकेगी। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार गुरुवार से यह ड्रॉन कैमरा संवेदनशील स्थानों पर नजर रखेगा। जिसमें राजकीय राजाजी चिकित्सालय, इसका विस्तारित भवन, आईसोलेशन वार्ड तथा जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं उन क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। साथ ही धारा १४४ की पालना को सुनिश्चित कराया जाएगा। इस मौके पर निगम आयुक्त एस. विशाकान, शहर अभियंता आरासू आदि मौजूद थे। अधिकारियों ने सार्वजनिक क्षेत्रों का भी अवलोकन किया जहां आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। निगम की ओर से सभी सरकारी वाहनों पर भी दवा का स्प्रे करवाया गया है। इसी प्रकार सरकारी ईमारतों, बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में निगरानी तथा आमजन को सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो