तीन और आरोपी गिरफ्तार
honor killing - police investigation - total 4 arrested - sharp weapon use in crime - inter cast marriage issue
मेट्टूपालयम ओनर किलिंग मामले में पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।

कोयम्बत्तूर. मेट्टूपालयम ओनर किलिंग मामले में पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। three arrested इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। जानलेवा हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि गंभीर रुप से घायल victim injured dies लड़की की मौत चार दिन शनिवार तड़के हुई थी।
( tamil nadu ) पुलिस ने घायल लड़की की मौत के एक दिन बाद बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की है। लड़की के परिवार ने बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया था। बाद में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Coimbatore पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब मेट्टूपालयम Mettupalayam के ही कंदवेल, अयप्पन और चिन्नाराज को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी विनोद कुमार ने प्रेमी युगल पर धारदार हथियार sharp weapon से हमला करने के एक दिन बाद ही 26 जून को आत्मसमर्पण कर दिया था। गौरतलब है कि मंगलवार को विनोद ने अपने छोटे भाई कनकराज (22) और उसकी नाबालिग प्रेमिका minor girl पर हमला कर दिया था। परिवार के विरोध के बावजूद कनकराज दूसरी जाति की लड़की से शादी करने वाला था। कनकराज और लड़की एक ही गांव के रहने वाले थे।
अब पाइए अपने शहर ( Coimbatore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज