scriptहादसों में तीन छात्रों की मौत | Three students died in accidents | Patrika News
कोयंबटूर

हादसों में तीन छात्रों की मौत

केरल के कोट्टक्करा इलाके में हुए दो अलग हादसों में तीन कॉलेज छात्रों की मौत हो गई और तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हुए। पहली घटना में एक जीप के साथ दो बाइकों के भिडऩे पर दो छात्रों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हुई।

कोयंबटूरMar 21, 2020 / 01:57 pm

Dilip

Road accident increasing in Barmer

Road accident increasing in Barmer

कोट्टक्करा. केरल के कोट्टक्करा इलाके में हुए दो अलग हादसों में तीन कॉलेज छात्रों की मौत हो गई और तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हुए। पहली घटना में एक जीप के साथ दो बाइकों के भिडऩे पर दो छात्रों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हुई। बाकि के दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। जानकारी के अनुसार मुहम्मद राशीद 17, अलफहद 17, अल्फास 18 , बिजित 18 पतनम्तिट्टा इलाके के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा की पढ़ाई करते थे। अंजालमूड़ु इलाके स्थित अपने रिश्तेदार के घर से वह रात 10:30 के आस-पास अपने-अपने घर लौट रहे थे। दो लोग एक बाइक में बैठे थे। दोनों बाइकों को चलाते वक्त वह एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में बेकाबू होकर दोनों बाइक आगे से आ रही जीप के साथ जा भिड़ी। जोर से भिडऩे के दौरान चारों काफी दूर जा गिरे। चारों को तुरंत स्थानीय सरकारी अस्पताल की ओर ले जाया गया। रास्ते में एम्बुलंस के अंदर मुहम्मद राशीद और अलफहद की मौत हो गई। बाकि के दो छात्रों को इलाज के लिए भर्ति कराने के बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। करिकत्त इलाके में हुए दूसरी घटना में कार व बाईक की भिड़ंत हो गई जिससे एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हुई और दूसरे की इलाज जारी है। मिदुन कुमार 21 और सुबिन बाबू 21 बाइक पर सवार थे। अडूर इलाके की ओर जाने वाली कार काफी ते•ाी से आकर बाईक के साथ भिड़ गई। मिदुन कुमार और उसके पीछे बैठे सुबिन को तुरंत कोट्टक्करा तालुक सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ति कराया गया। इलाज के थोड़ी देर बाद मिदुन कुमार की मौत हो गई। सुबिन की इलाज जारी है। कार्रवाई के दौरान कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो