scriptमंदिरों के बाहर मुस्तैद रही पुलिस | tight security on ganesh festivel in covai | Patrika News

मंदिरों के बाहर मुस्तैद रही पुलिस

locationकोयंबटूरPublished: Sep 03, 2019 01:49:43 pm

Submitted by:

Rahul sharma

विनायक चतुर्थी पर सोमवार को शहर सहित अंचल के सभी मंदिरों व पूजा स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाा रही। पिछले दिनों इंटेलिजेंस ब्यूरो के छह आंतकियों के कोयम्बत्तूर में घुसने के अलर्ट के बाद से ही पुलिस और सुरक्षा बल चौकन्ने हैं।

मंदिरों के बाहर मुस्तैद रही पुलिस

मंदिरों के बाहर मुस्तैद रही पुलिस

कोयम्बत्तूर . विनायक चतुर्थी पर सोमवार को शहर सहित अंचल के सभी मंदिरों व पूजा स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाा रही।
पिछले दिनों इंटेलिजेंस ब्यूरो के छह आंतकियों के कोयम्बत्तूर में घुसने के अलर्ट के बाद से ही पुलिस और सुरक्षा बल चौकन्ने हैं। आतंकियों के पूजा स्थल और भीड़ भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाने की आशंका के चलते अंचल में कड़े सुरक्षा इंतजाम हैं। कोयम्बत्तूर शहर में ही दो हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात रहे। सोमवार को विनायक चतुर्थी पर एचनारी विनायक मंदिर पुलिकुलम मुंडी मंदिर, मरुदमलाई , कोनिअम्मन सहित प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन पूजा के लिएपहुंचे। मंदिर से बाहर तक दर्शनार्थियों की लम्बी लाइनें लगी रही।सभी मंदिरों के बाहर हथियार बंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए। सादा वर्दीमें भी जवान निगाह रखे हुए थे। शहर में गणपति पूजा स्थलों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। भाजपा, हिंदू मुन्नानी, हिंदू मक्कल कांची, विश्व हिंदू परिषद, भारत सेना सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों सहित आम लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर गणपति की स्थापना की है। यहां सोमवार सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।पुलिस ने कई स्थानों पर लोगों के समान की तलाशी ली। वाहनों को रोक करजांच की।बस स्टैण्ड , रेलवे स्टेशन पर पुलिस मुस्तैद है और हर आने जाने वाले पर निगाह रखी जा रही है। इसके अलावा शहर के जो इलाके पुलिस की सीसीटीवी कैमरों की जद में हैं। वहां कन्ट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो