कोयंबटूर

ब्रिटेन से लौटा तिरुपुर का व्यवसायी कोरोना पीडि़त

ब्रिटेन से लौटा तिरुपुर का व्यवसायी कोरोना पीडि़त

कोयंबटूरMar 25, 2020 / 12:58 pm

Rahul sharma

ब्रिटेन से लौटा तिरुपुर का व्यवसायी कोरोना पीडि़त

कोयम्बत्तूर. अब तक कोरोना से अछूते होजरी सिटी तिरुपुर में पहला मामला सामने आने पर हड़कम्प मचा हुआ है। हाल ही में ब्रिटेन से लौटा ४८ वर्षीय एक व्यवसायी कोरोना पीडि़त पाया गया है। हल्की खांसी -जुकाम होने पर उसकी स्वास्थ्य जांच की गई । रक्त व थूक के नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे तत्काल कोयम्बत्तूर भेजा गया। यहां उसे ईएसआई अस्पताल में बनाए गए खास वार्ड में रखा गया है। चिकित्सा विभाग ने व्यवसायी की पत्नी व इसके सम्पर्क में आए लोगों की जांच की पर उनमें कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आए, लेकिन चिकित्सकों ने सभी को १५ दिन सबसे अलग रहने के निर्देश दिए हैं। इनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। जिला कलक्टर के विजय कार्तिकेयन ने बताया कि तिरुपुर में पिछले दिनों ९७ लोग दूसरे देशों से लौटे हैं। इनकी स्वास्थ्य जांच की गई है। कोई लक्षण नजर नहीं आए फिर भी सभी को एकांत में रहने की सलाह दी गई है। उल्लेखनीय है कि तिरुपुर से बड़े पैमाने पर होजरी उत्पाद का निर्यात किया जाता है। देश के पचास फीसदी होजरी वस्र यहीं बनते हैं। ब्रॉडेड कम्पनियों ने भी यहीं फैक्ट्रियां खोल रखी है। इसी वजह से यहां के व्यापरियों का देश विदेश में आना जाना लगा रहता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.