script

तिरुपुर में सुब्बारायन दूसरी बार जीते

locationकोयंबटूरPublished: May 24, 2019 01:56:18 pm

तिरुपुर में सुब्बारायन दूसरी बार जीते

subbarayan

तिरुपुर में सुब्बारायन दूसरी बार जीते

सुब्बारायन दूसरी बार जीते
तिरुपुर में भी डीएमके गठबंधन का पलड़ा भारी रहा। डीएमके गठबंधन में शामिल भाकपा के उम्मीदवार के. सुब्बारायन दूसरी बार सांसद चुने गए हैं।
सुब्बारायन 14 वीं लोकसभा के लिए कोयम्बत्तूर से चुने गए थे। एआईएडीएमके उम्मीदवार और पूर्व मंत्री एम एस एम आनंदन दूसरे स्थान पर रहे।
एमएनएम कोयम्बत्तूर, पोल्लाची, ईरोड, तिरुपुर, सेलम, नीलगिरि तीसरे स्थान पर रही जबकि एनटीके नीलगिरि को छोड़कर बाकी पांच सीटों पर चौथे स्थान पर रही जबकि एएमएमके पांचवें स्थान पर रही।

तिरुपुर में जीत का अंतर सिर्फ 8.31 फीसदी रहा लेकिन एमएनएम, एएमएमके और एनटीके को इससे ज्यादा मत मिले। तीनों दलों की झोली में 13.42 फीसदी मत गए। सुब्बारायन दूसरी बार जीते
के. सुब्बारायन, भाकपा मत 5,08,725 (45.44 % )

एमएसएम आनंदन, एडीएमके मत 4,15,357 (37.10% )

वीएससी कुमार, एमएनएम मत 64,657 (5.78 % )

पी जगनाथन, एनटीके मत 42,189 (3.77 % )
एस आर सेल्वम, एएमएमके मत 43 , 816 (3.91% )

भाकपा, एआईएडीएमके और एमएनएम बीच त्रिकोणीय संघर्ष में 93,368 मतों (8.34% ) से भाकपा विजयी।

21,861 (1.95% ) मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया।

ट्रेंडिंग वीडियो