script

टमाटर व बैंगन की कीमतों में हो सकती है कम

locationकोयंबटूरPublished: Jan 22, 2020 11:58:20 am

Submitted by:

Rahul sharma

तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय ने आंकड़ों और उपज का आंकलन करते हुए कहा है

तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय ने आंकड़ों और उपज का आंकलन करते हुए कहा है

तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय ने आंकड़ों और उपज का आंकलन करते हुए कहा है tamilnadu


कोयम्बत्तूर.तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय ने आंकड़ों और उपज का आंकलन करते हुए कहा है कि जनवरी -फरवरी में टमाटर व बैंगन की कीमतों में कमी रहेगी।विश्वविद्यालय का मानना है कि पूरे प्रदेश में इन दोनों सब्जियों की फसल अधिक हुई है। इसलिए इनके दाम कम रहेंगे।जबकि भिंडी की पैदावर कम होने के कारण किसानों को अच्छी कीमत मिलने की संभावना है। विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया है कि इस बार तमिलनाडु के अधिकांश हिस्सों में पर्याप्त से अधिक वर्षा की वजह से सब्जियों की अच्छी पैदावार हुई है। विशेष रूप से उत्तर पूर्व मानसून ने किसानों को निहाल कर दिया है। भूगर्भ में अच्छी मात्रा में पानी पहुंचा है।उन्हें अब गर्मियों में भी पानी के संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रदेश में कृष्णगिरि, धर्मपुरी, सलेम, तिरुपूर, थेनी और डिंडीगुल जिले में टमाटर की अच्छी फसल हुईहै। वहीं आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से भी तमिलनाडु में टमाटर आता है। वर्तमान में, कोयम्बेडु, किनाथुकाडुवु, थोंडामुथुर, नचिपलियम, अलंदुरई कोयम्बटूर के थोक बाजार में टमाटर की अच्छी आवक से कीमतों में तेज गिरावट आई है। ओडांचाथिराम, त्रिची और कोयम्बत्तूर मंडी में टमाटर के पिछले 12 वर्षों के दौरान रहे भावों के विश्लेषण से लगता है कि किसानों को इस बार अच्छी गुणवत्ता वाले टमाटर के अधिकतम 20 रुपये प्रति किलो तक के दाम मिल सकते हैं। ऐसी ही स्थिति बैंगन की है । धर्मपुरी, कृष्णगिरि, डिंडीगुल, तिरुवन्नमलाई और वेल्लोर में बैंगन खेती की जाती है। अच्छी गुणवत्ता वाले बैंगन की कीमत लगभग 28 -30 रुपए प्रति किलो रह सकती है। तमिलनाडु में फरवरी और जून से अगस्त तक भिण्डी की उपज होती है। यह मुख्य रूप से सेलम के थालाईवासल और मगुदंचवडी ब्लॉक, करमादई, पेरियानायकनपालयम और कोयम्बत्तूर के थोंडामुथुर ,थेनी के अंधिपट्टी ,और त्रिची जिले के वैयाम्पट्टलॉक इलाके में बोई जाती है। आम तौर पर जनवरी-फरवरी माह के दौरान भिण्डी की अधिकतम कीमत मिलती है। कोयम्बत्तूर में अधिकांश सब्जी की आवक होसूर, पोलाची और उदुमलपेट से होती है। भिण्डी के बारे में विश्वविद्यालय का पूर्वानुमान है कि इस बार कीमत 23-25 रुपये प्रति किलो रह सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो