कम यात्री भार के चलते रेलगाडिय़ां रद्द
कम यात्री भार के चलते दक्षिण रेल मंडल ने मदुरै मंडल से गुजरने वाली कई रेलगाडिय़ां रद्द कर दी गईं है। मदुरै रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 22205 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - मदुरै एसी दुरंतो द्वि-साप्ताहिक 23, 25, 30 मार्र्र्च को रद्द कर दी गईं।

मदुरै.कम यात्री भार के चलते दक्षिण रेल मंडल ने मदुरै मंडल से गुजरने वाली कई रेलगाडिय़ां रद्द कर दी गईं है। मदुरै रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 22205 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - मदुरै एसी दुरंतो द्वि-साप्ताहिक 23, 25, 30 मार्र्र्च को रद्द कर दी गईं। इसी प्रकार गाड़ी संख्या ट्रेन नं 22206 मदुरै - डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एसी दुरंतो द्वि-साप्ताहिक 24, 26 , 31 मार्च को रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06015 एर्नाकुलम जं - वेलनकन्नी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन २१ मार्च को रद्द कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 06 016 वेलनकन्नी - एर्नाकुलम जं साप्ताहिक स्पेशल 22 मार्च को रद्द रहेगी।
सोशल मीडिया पर बदनाम करने की शिकायत पर युवक गिरफ्तार
कोयम्बत्तूर. पुलिस ने एक युवक को अपनी साथी की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर गणपति के नल्लपालयम इलाके के युवक प्रसाद (27) को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में पता लगा है कि वह पीलमेडु के एक कॉलेज का छात्र है। साथ में पढऩे वाली एक छात्रा के साथ उसकी दोस्ती हो गई। जो प्यार में बदल गई।इस दौरान प्रसाद ने छात्रा के साथ अंतरंग पलों के फोटो उतारे थे। बाद में वह ब्लैक मेल पर उतारू हो गया।अंतरंग पलों के फोटो को सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Coimbatore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज