scriptयात्रीगण ध्यान दें… एक जुलाई से बदल जाएगा इस दुरंतो का समय | TVM - MAS duranto time will changed from 1 july | Patrika News

यात्रीगण ध्यान दें… एक जुलाई से बदल जाएगा इस दुरंतो का समय

locationकोयंबटूरPublished: Jun 12, 2019 05:24:51 pm

तिरुवनंतपुरम-चेन्नई सुपर दुरंतो एक्सप्रेस के समय में आंशिक परिवर्तन

duranto time will changed

Carelessness Of Railway Seen In Sawai Madhopur Station

सेलम.तिरुवनंतपुरम से चेन्नई सेंट्रल के मध्य चलने वाली सुपर एसी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। नई समय सारणी एक जुलाई से प्रभावित रहेगी।
सेलम रेल मंडल के जन संपर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेन संख्या २२२०८ तिरुवनंतपुरम – चेन्नई द्विसाप्ताहिक सुपर एसी एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम से बुधवार व रविवार को २१.२५ के स्थान पर १९.१५ बजे रवाना होगी। इसी प्रकार सोमवार व गुरूवार को १२ बजे के स्थान पर १०.१५ बजे चेन्नई पहुंचेगी। संशोधित समय सारणी
तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – १९.१५, कोलम २०.०५, अल्लपुज्जा २१.२६ अर्नाकुलम जंक्शन २२.३०, त्रिशुर २३.५७ और पल्लकड़ जंक्शन १.०७ पहुंंचेगी। कोयम्बत्तूर जंक्शन २.२८, ईरोड जंक्शन ३.५०, सेलम जंक्शन ५.०३, काटपाडी जंक्शन ७.५८ व चेन्नई सेंट्रल १०.१५ बजे पहुंचेगी।
गौरतलब है कि रेल प्रशासन ने पूर्व में भी मानसून के कारण परिवर्तित रेल समय सारणी के जरिए यात्रियों को सूचना दी है। जून में ग्रीष्मावकाश के चलते यात्री भार अधिक रहने व लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है ऐसे में रेल प्रशासन ने अब दुरंतों के समय परिवर्तन की जानकारी पूर्व में ही जारी कर दी है। ताकि यात्रियों को कोई दिक्कतें नहीं आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो