दो तेंदुओं ने मचाया उत्पात
दो तेंदुओं ने मचाया उत्पात

कोयम्बत्तूर. मेट्टुपालयम व नीलिगिरि इलाके में तेंदुओं के उत्पात मचाने से लोग भयभीत हैं। नीलगिरि के पंदलूर इलाके में कोल्लपल्ली स्कूल रोड के पास रहने वाले योगनादन अपने परिवार के साथ रहता था। उसके घर का छत सीमेंट की चादरों की बनी हुई है।
घटना के समय घर के छत पर •ाोर से आवा•ा हुई और इसके साथ ही छत के एक हिस्से में छेद देख योगनादन हतप्रभ रह गया। बाहर जाकर छत के ऊपर देखते ही तेंदुए ने योगनादन पर हमला करने की कोशिश की। डर के मारे योगनादन ने खुद को शौचालय के अंदर बंद कर मदद के लिए चिल्लाया। चिल्लाने की आवा•ा सुनकर पड़ोसी उसकी मदद के लिए पहुंचे। काफी सारे लोगों को एकत्रित होते देख तेंदुआ वहां से भाग गया। दीवार पर कूदकर जाते वक्त दीवार का एक हिस्सा भी टूट गया। वन विभाग को इस बारे में तुरंत सूचित किया गया। अधिकारियों के अनुसार तेंदुआ रास्ता खोकर
अब पाइए अपने शहर ( Coimbatore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज