कोरोना के खिलाफ एकजुट, जनता कफ्र्यू आज
कोरोना के खिलाफ एकजुट, जनता कफ्र्यू आज

कोयम्बत्तूर. जिला कलक्टर राजामणि ने आम लोगों से रविवार को जनता कफ्र्यू के समर्थन का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह कोरोना के प्रसार के लिए जरूरी है और सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि वे सहयोग करें। कलक्टर शनिवार को वालयार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं। इसी सिलसिले में वे वालयार आए हैं। लगातार चिकित्सा दल लोगों के परीक्षण में जुटे हैं। संदिग्ध मामलों को तत्काल आइसोलेशन में रखा जा रहा है।सीमा सील कर दी गई है।बहुत जरूरी वाहनों को ही आने की अनुमति है। इससे पहले चेक पोस्ट पर वाहन चालक की जांच की जाती है। थोड़ा सा भी लक्षण नजर आने पर उसे कोयम्बत्तूर की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।रेलवे स्टेशन पर हर यात्री की जांच हो रही है। केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशों की पालना की जा रही है।राजामणि ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रविवार को जनता कफ्र्यू का आह्वान किया है। जनता कोरोना की चेन तोडऩे के लिए ये जरूरी है। व्यापारिक ,सामाजिक व सभी संगठनों का सहयोग मिल रहा है। अब जनता का एकजुटता दिखाने का वक्त है। सभी लोग सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मेडिकल टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं ।अगर जरूरत पड़ी तो और भी चिकित्साकर्मी लगाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। बल्कि सतर्कता बरते। अफवाहें नहीं फैलाएं।
कलक्ट्रेट में हेल्प डेस्क
कोयम्बत्तूर . कोरोना वायरस से सम्बन्धित मामलों की जानकारी के लिए प्रशासन ने कोयम्बत्तूर कलक्ट्रेट में विशेष हेल्प डेस्क कायम की है। यहां पर आम नागरिक कोरोना वायरस के बारे में जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल कर सकते हैं। यदि किसी में कोरोना जैसे लक्षण हैं, तो वे जांच व अन्य सुविधा के बारे में सहायता ले सकते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Coimbatore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज