वेलुमणि ने किया 94 लाख रुपए के कार्यों का उद्घाटन
inagurated class rooms - public laibrary - toilets - स्थानीय निकाय प्रशासन मंत्री एस पी वेलुमणि ने रविवार को शहर के वार्ड संख्या 90 व 91 में कई 94 लाख रुपए के कल्याणकारी कार्यों का उद्घाटन किया।

कोयम्बत्तूर. स्थानीय निकाय प्रशासन मंत्री local administration minister एस पी वेलुमणि p.s. velumani ने रविवार को शहर के वार्ड संख्या 90 व 91 में कई 94 लाख रुपए के कल्याणकारी कार्यों welfare works का उद्घाटन किया। development works वार्ड संख्या90 के पश्चिम सुगुनापुरम सरकारी प्राइमरी स्कूल में नगर निगम के पब्लिक कोष से 40.5 लाख रुपए के व्यय से बने क्लास रुम, शौचालय और चारदीवारी का मंत्री ने उद्घाटन किया। इसी वार्ड के एमजीआर नगर में विधायक क्षेत्र विकास निधि से क्रमश : 8 और 10 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक केंद्र और मध्याह्न भोजन केंद्र का उद्घाटन भी वेलुमणि ने किया। ( tamil nadu ) वेलुमणि ने वार्ड संख्या 91 के कुलथुपालयम के ए. जी. स्ट्रटी में एक सार्वजनिक पुस्तकालय public library का उद्घाटन किया। नगर निगम ने 36 लाख रुपए के व्यय से इस पुस्तकालय का निर्माण किया है। Coimbatore इस पर निगमायुक्त श्रवण कुमार जटावत, निगम उपायुक्त प्रसन्न रामस्वामी भी उपस्थित थे। इसके बाद वेलुमणि वलयार सड़क हादसे में मरे लोगों के परिजनों को सांत्वना देने उनके घर भी गए।
अब पाइए अपने शहर ( Coimbatore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज