scriptनेहरू के वंशज से सुशासन की उम्मीद : स्टालिन | we hope good governance from rahul : stalin | Patrika News

नेहरू के वंशज से सुशासन की उम्मीद : स्टालिन

locationकोयंबटूरPublished: Apr 12, 2019 10:44:12 pm

सेलम में गठबंधन की चुनाव सभा

rahul in salem

नेहरू के वंशज से सुशासन की उम्मीद : स्टालिन

सेलम. डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने राहुल गांधी का स्वागत अगले प्रधानमंत्री के रूप में करते हुए कहा कि सबसे पहले उनके नाम की पेशकश उन्होंने ही तमिलनाडु में आयोजित एक जनसभा में की थी। अब मीडिया के चुनाव सर्वे में भी संकेत मिलने लगे हैं कि वे पीएम बनने जा रहे हैं। राहुल नेहरू के वंशज हैं और हम उनसे सुशासन की उम्मीद करते हैं।
सेलम में आयोजित गठबंधन की चुनाव सभा में स्टालिन ने कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र की तारीफ की कि इसमें डीएमके की मंशा को पूरी तरह समाहित किया गया है। डीएमके के चुनावी वादों को लेकर कुछ सवाल उठे थे कि कैसे एक क्षेत्रीय पार्टी इनको पूरा करेगी? केंद्र में हमारे सहयोग से सरकार बनने वाली है। राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। बस इसी हिम्मत पर उन्होंने चुनावी वादे किए हैं और उनको पूरा भी करेंगे।
पीएम मोदी के राहुल गांधी को शाही परिवार का वंशज और नामदार कहने पर डीएमके अध्यक्ष स्टालिन ने प्रतिक्रिया दी कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि वे शाही परिवार से हैं। लेकिन फिर भी उनके दिल में गरीबों के प्रति करुणा है इसलिए सालाना 72 हजार रुपए की न्याय योजना का वादा किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो