scriptजंगली हाथी ने कार को गड्ढे में फैंका | Wild elephant threw the car into the pit | Patrika News

जंगली हाथी ने कार को गड्ढे में फैंका

locationकोयंबटूरPublished: May 31, 2020 02:57:04 pm

Submitted by:

Dilip

बाल -बाल बचा चालक, नीलगिरि के गूडलूर इलाके में एक जंगली हाथी ने सड़क किनारे खड़ी कार को गड्ढे में धकेल दिया। कार पलटते हुए 7 फीट के गड्ढे के अंदर जा गिरी। जानकारी के अनुसार गूडलूर, कोक्काल, तोट्टुमूला, सिल्वर क्लाउड जैसे इलाके के आवासीय क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से एक जंगली हाथी घूमता हुआ नजऱ आ रहा था।

जंगली हाथी ने कार को गड्ढे में फैंका

जंगली हाथी ने कार को गड्ढे में फैंका

कोयम्बत्तूर. नीलगिरि के गूडलूर इलाके में एक जंगली हाथी ने सड़क किनारे खड़ी कार को गड्ढे में धकेल दिया। कार पलटते हुए 7 फीट के गड्ढे के अंदर जा गिरी। जानकारी के अनुसार गूडलूर, कोक्काल, तोट्टुमूला, सिल्वर क्लाउड जैसे इलाके के आवासीय क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से एक जंगली हाथी घूमता हुआ नजऱ आ रहा था। रात को घूमने वाला हाथी ज्यादातर सवेरे होते ही वन की ओर चला जाता था, लेकिन पिछले कई दिनों से वह दिन के वक्त भी घूमता आ रहा है। कई इलाकों में घरों के दीवारों को तोडऩे के कारण कुछ दिनों पहले इसे वन विभाग वालों ने वन की ओर भगाया दिया था, लेकिन वह कोक्काल इलाके में फिर पहुंच गया। इसी समय एक व्यक्ति कार चलाते हुए अपने घर की ओर आया । कार से उतरते वक्त जंगली हाथी को अपनी ओर देख वह डर कर कार से बाहर कूद गया। जंगली हाथी ने उस कार को अपने सूंड से उठकर उसी गड्ढे में धकेल दिया। हादसे में कार चालक की बाल-बाल जान बची। दरअसल इस हाथी के पीठ में गहरी चोट आई हैं, एक बार उसका इलाज भी किया गया है, लेकिन उसके बाद वह वन विभाग के पकड़ में नहीं आया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो