जनता के साथ अभद्र व्यवहार पर महिला पुलिसकर्मी का तबादला
जनता के साथ अभद्र व्यवहार पर महिला पुलिसकर्मी का तबादला

कोयम्बत्तूर. जनता के साथ अभद्र व्यवहार पर महिला पुलिसकर्मी का तबादला
पेरुर महिला पुलिस थाने की एक पुलिसकर्मी का जनता के साथ अभद्र व्यवहार के आरोप में तबादला कर विभागीय जांच शुरु की गई है। यह आदेश शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक ने जारी किया। महिला पुलिसकर्मी कृष्णवेली के बारे में पहले भी शिकायतें मिली थी, लेकिन शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें कृष्णवेली पुलिस थाने में एक युवक का गिरेबान पकड़े हुए अभद्रता करती नजर आ रही है।
सूत्रों ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी को पेरूर थाने से हटा कर तोड़ामुथुर लगाया गया है।उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरु कर दी गई है। बताया जाता है कि कृष्णवेली पुलिस थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओं से बदतमीजी से पेश आती है। इस सम्बन्ध में पहले भी जनता ने शिकायतें की थी। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उसे तत्काल पेरूर थाने से हटा कर तोड़ामुथुर तबादला कर दिया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Coimbatore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज