script

आयुध कारखानों के निजीकरण के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रदर्शन

locationकोयंबटूरPublished: Aug 21, 2019 03:40:57 pm

Submitted by:

Rahul sharma

Ordnance Factory Privatisation : केंद्र सरकार के 41 आयुध कारखानों के निजीकरण के खिलाफ आयुध कारखाना कर्मचारियों के संगठन ने मंगलवार से एक महीने की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया

protest

protest

ऊटी. देश भर में सरकारी स्वामित्व वाले 41 आयुध कारखानों Ordnance Factory के Defence निजीकरण के प्रयासों के खिलाफ मंगलवार को दूसरे दिन भी अरुवंकडु स्थित कॉर्डाइट कारखाने के कर्मचारियों ने परिवार के सदस्यों के साथ प्रदर्शन किया। करीब दो हजार कर्मचारियों ने परिवार के सदस्यों के साथ ऊटी और कुन्नूर के बीच स्थित कारखाना परिसर में प्रदर्शन किया और आयुध कारखानों के निजीकरण की योजना को रद्द करने की मांग की। केंद्र सरकार के ४१ आयुध कारखानों के निजीकरण के खिलाफ आयुध कारखाना कर्मचारियों के संगठन ने मंगलवार से एक महीने की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था। कॉडाईट कारखाने में हुए प्रदर्शन में शामिल सीएफएलयू के महासचिव अशोकन, एनईयू के महासचिव दिलीप कुमार और डीएफएलयू के उप सचिव शिव कुमार ने निजीकरण के खिलाफ महीने भर की हड़ताल की घोषणा करते हुए कहा कि इस दौरान कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य लगातार प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारियों ने सोमवार को भी प्रदर्शन किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो