मामूली विवाद में युवक की हत्या
मामूली विवाद में युवक की हत्या

ऊ टी. ऊटी मेंं एक चाय की दुकान पर मामूली विवाद को लेकर युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित ने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बी-१ पुलिस थाने के निकट बनी एक चाय की दुकान पर मंगलवार को केरला निवासी देवदास(४४) चाय पी रहा था। तभी वहां कुली का कार्य करने वाला ज्योतिमणि भी आ गया। बातचीत के दौरान देवदास ने बताया कि वह केरल से हाल ही में आया है। यह जानकारी मिलने पर ज्योतिमणि ने उसे दूर रहने को कहा। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और ज्योतिमणि ने देवदास को थप्पड़ मार दिया। इससे विवाद हो गया। इस दौरान होटल मालिक भी मौके पर खड़ा चाकू काट रहा था उसने दोनों को लडऩे से मना किया। विवाद के दौरान देवदास ने चाकू उठाकर ज्योतिमणि के गले पर वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद लोगों घायल ज्योतिमणि को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के एक पुत्र व पुत्री है। मामले की जांच पुलिस उपअधीक्षक श्रवणनन व निरीक्षक विनायकसर कर रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Coimbatore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज