scriptCES 2018: एसर ने एकसाथ लॉन्च किए 4 नए लैपटॉप लॉन्च | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

CES 2018: एसर ने एकसाथ लॉन्च किए 4 नए लैपटॉप लॉन्च

2 Photos
6 years ago
1/2

ताइवान की हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी एसर ने अपने लैपटॉप सीरीज का विस्तार करते हुए ब्रांड एसर ने 'कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2018' (CES 2018) में चार नए लैपटॉप एकसाथ लॉन्च किए हैं। सीईएस 2018 में कंपनी ने दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप ‘स्विफ्ट 7’ उतारा है जो 8.98 मि.मी. की मोटाई वाला है। यह विंडोज 10 पर चलता है। यह इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से संचालित है, जिसमें पूरे दिन की बैटरी लाइफ और 4जी एलटीई कनेक्शन जैसे फीचर्स हैं। यह 4जी एलटीई कनेक्टिविटी से लैस लैपटॉप है।

2/2

कंपनी ने इसके अलावा ‘स्पिन 3’ (एसपी314-51) लॉन्च किया, जो 360 डिग्री तक घूमने वाले हिंग के साथ पेश किया गया लैपटॉप है। इसे आसानी से लैपटॉप से टैबलेट, डिस्पले में बदला जा सकता है। इसमें 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर को लगाया गया है तथा इसकी बैटरी लाइफ 12 घंटों की है। विंडोज 10 ओएस से लैस ‘नाइट्रो 5’ एक गेमिंग लैपटॉप है, जिसमें नवीनतम पीढ़ी के एएमडी रेडियन आरएक्स 560 ग्राफिक्स है। एसर ‘क्रोमबुक 11’ 11.6 इंच डिस्प्ले वाला लैपटॉप है जो क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.