कम्‍प्‍यूटर

Dell ने लॉन्च किया नया क्रोमबुक 5190 लैपटॉप, कीमत महज 18400 रुपए

2 Photos
Published: January 30, 2018 03:02:35 pm
1/2

अमरीका की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Dell ने अपनी क्रोमबुक 5000 सीरीज के तहत नया लैपटॉप लांच किया है। इस नए लैपटॉप को क्रोमबुक 5190 के नाम से लायागया है। यह क्लैमशैल और 2-इन-1 कंर्वेटीबल ऑप्शंस वाला लैपटॉप है। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 289 डॉलर यानी लगभग 18,400 रूपए रखी है और इसकी बिक्री फरवरी से शुरु की जा रही है।

2/2

इस लैपटॉप में 11.6 इंच की HD IPS डिस्पले,इंटेल सेलेरॉन क्वॉडकोर प्रोसेसर, गूगल क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, USB टाइप-C और USB पोर्ट,हैडफोन जैक और SD कार्ड रीडर आदि है। इस लैपटॉप की बैटरी 13 घंटे की बैटरी लाइफ देती है। इसके साथ EMR पैन भी मिलेगा। माना जा रहा है की इसमें 4GB LPDDR4 रैम और 32GB eMMC इंटरनल स्टोरेज है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.