नई दिल्लीPublished: Jun 17, 2019 02:48:59 pm
Vishal Upadhayay
नई दिल्ली: आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस ( AI ) में दुनियां का सबसे तेज सुपरकंप्यूटर DGX-2 को भारत में भी उपलब्ध करा दिया गया है। इस शक्तिशाली कंप्यूटर को जोधपुर स्थित भारतीय प्रौैधोगिकी संस्थान ( IIT ) में लगाया गया है। DGX-2 के जरिए देश में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस की पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। इसके लिए आईआईटी जोधपुर ने अमेरिकी सुपर कंप्यूटर कंपनी नविडिया ( Nvidia ) के साथ दो साल की साझेदारी की है।