scriptगूगल ने अपडेट किया Motion Stills, अब सभी एंड्रॉयड फोन्स मिलेगा AR स्टीकर का मजा | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

गूगल ने अपडेट किया Motion Stills, अब सभी एंड्रॉयड फोन्स मिलेगा AR स्टीकर का मजा

2 Photos
6 years ago
1/2

Google ने अपने Motion Stills एप को अपडेट कर दिया है जिससे सभी एंड्रॉयड यूजर्स को AR स्टीकर्स मिलेंगे। इस नए अपडेट के बाद अब कोई भी एंड्रॉयड यूजर आग्यूमेंट रियलिटी स्टीकर का मजा ले सकेगा। इसके साथ यूजर्स किसी भी वीडियो में AR स्टीकर्स यूज कर सकेंगे। गौरतलब है की गूगल पिक्सल यूजर्स के लिए AR स्टीकर डिफॉल्ट कैमरा ऐप के रूप में आ गया है। यह एप एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 या इससे ऊपर के सभी एंड्रॉयड फोन को सपोर्ट करेगा। इसे गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

2/2

आपको याद दिला दें कि गूगल ने अपने इस मोशन स्टिल एप को जून 2016 में सिर्फ आईओएस के लिए लॉन्च किया था। इस एप के जरिए लाइव फोटो को GIFs और लूपिंग वीडियो में बदला जा सकता है। वहीं जुलाई के बाद इस एप को गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया था। इस एप के जरिए पहले केवल पिक्सल यूजर ही एआर स्टिकर यूज कर सकते थे लेकिन अब एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 या इससे ऊपर के सभी यूजर्स यूज कर सकेंगे।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.