scriptXender को कंप्यूटर से भी कर सकते हैं कनेक्ट, ये है आसान तरीका | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

Xender को कंप्यूटर से भी कर सकते हैं कनेक्ट, ये है आसान तरीका

2 Photos
6 years ago
1/2

मोबाइल फोन में फाइल्स और डेटा ट्रांसफर करने के लिए काम में आने वाला Xender एप बहुत ही लोकप्रिय है। अभी तक इस एप को बनाने वाली कंपनी इसका डेस्कटॉप वर्जन जारी नहीं किया है, लेकिन एक ऐसी ट्रिक है जिससे आप Xender को अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में यूज करते हुए फाइल्स और डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको आगे की स्लाइड में दिए गए स्टेप फोलो करने हैं...

2/2

सबसे पहले अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में http://web.xender.com ओपन करें। इसके बाद अपने स्मार्टफोन में Xender एप ओपन करके इसकी स्क्रीन के टॉप पर दिए प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें। इसके बाद कनेक्ट टू PC विकल्प पर जाए और फिर स्कैन बटन पर टैप कर के डेस्कटॉप पर खुले स्कैन पेज पर स्कैन करें। इसके बाद डेस्कटॉप से कोई भी फाइल फोन में ट्रांसफर करने के लिए अपलोड फाइल पर टैप कर के फाइल शेयर करें।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.