कम्‍प्‍यूटर

भारत में लॉन्च हुआ एचपी का सबसे स्टाइलिश लेपटॉप

13.3 इंच की स्क्रीन वाला यह कन्वर्टीबल लेपटॉप है जिसे टेबलेट के रूप में काम लिया जा सकता है

Apr 25, 2015 / 10:59 am

Anil Kumar

tablet

नई दिल्ली। एचपी ने अपने उस लेपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2015 के दौरान डिस्पले किया गया था। कंपनी का यह हाई एंड लेपटॉप है जिसे एचपी स्पेक्चर एक्स360 नाम से पेश किया गया है। सीएनसी एल्यूमियम से बने चेसिस वाले लेपटॉप की कीमत 129,990 रूपए रखी गई है। अपने सेगमेंट में यह लेपटॉप एपल मैकबुक एयर को चुनौति देने वाला है।

एचपी स्पेक्चर एक्स360 के खास फीचर
– 13.3 इंच एलईडी ब्राइटव्यू टच डिस्पले स्क्रीन
– मल्टीटच ट्रेकपेड
– कोर आई7 5500यू चिप और एचडी ग्राफिक्स 5500
– विंडोज 8.1 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम
– 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 8 जीबी रैम
– वाय-फाय एसी, ब्लूटुथ 4.0, एचडीएमआई 1.4बी, यूएसबी 3.0, एसडी कार्ड रीडर
– एफएचडी वेबकैम
– 3 सेल 56 वॉट बैटरी

Home / Gadgets / Computer / भारत में लॉन्च हुआ एचपी का सबसे स्टाइलिश लेपटॉप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.