कम्‍प्‍यूटर

आपके स्मार्टफोन को कंप्यूटर बना देगा ये की-बोर्ड और माउस!

ये दोनों ही डिवाइस ब्लूटुथ के जरिए स्मार्टफोन, कंप्यूटर तथा टैबलेट से हो जाते हें कनेक्ट

Sep 05, 2015 / 11:52 am

Anil Kumar

Logitech

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी लॉजीटेक अब ऎसा की-बोर्ड और माउस लेकर आई है जो आपके स्मार्टफोन को कंप्यूटर में बदल देंगें। यदि आपको स्मार्टफोन में टाइप करने में दिक्कत होती है, तो आप इन्हें अपने हेंडसेट से कनेक्ट कर टाइप करने समेत उसें ऑपरेट कर सकते हैं। कंपनी ने इन्हें लॉजीटेक के380 मल्टी-डिवाइस ब्लूटुथ की-बोर्ड तथा लॉजीटेक एम337 ब्लूटुथ माउस नाम से उतारा है।





लॉजीटेक के380 मल्टी-डिवाइस ब्लूटुथ की-बोर्ड की कीमत और फीचर्स
कंपनी ने इस की-बोर्ड को 2795 रूपए की कीमत में उतारा है। यह की-बोर्ड ब्लूटुथ 3.0 कनेक्टिविटी से लैस है। इसके जरिए यह कंप्यूटर, स्मार्टफोन तथा टेबलेट आदि बिना किसी वायर के कनेक्ट हो जाता है। इसमें “ईजी स्विच” नाम से एक बटन दिया गया है जिसके तहत आप एक डिवाइस पर काम करते हुए इसें दूसरी डिवाइस से भी कनेक्ट कर सकते हैं। यह की-बोर्ड विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10, ओएस एक्स 10.10 और इससें ऊपर के वर्जन, क्रोम ओएस, एंड्रॉयड 3.2 और इससे ऊपर के वर्जन, आईओएस 5 और इससें ऊपर के वर्जन आदि ओएस समेत एपल टीवी से कनेक्ट होता है। 423 ग्राम वजनी यह कीबोर्ड ब्लू तथा ब्लैक इन दो रंगों उपलब्ध कराया गया है।





लॉजीटेक एम337 ब्लूटुथ माउस की कीमत और फीचर्स
कंपनी ने इस माउस को 2345 रूपए की कीमत में उतारा है। यह थ्री-फिंगर प्रिंट स्वाइप जेस्चर तकनीक से लैस है। इसमें 10 महीनों तक चलने वाली बैटरी दी गई है तथा ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड इन चार रंगों में उतारा गया है। यह भी वि ंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10, ओएस एक्स 10.10 और इससें ऊपर के वर्जन, क्रोम ओएस, एंड्रॉयड 3.2 और इससे ऊपर के वर्जन, आईओएस 5 और इससें ऊपर के वर्जन आदि ओएस वाले गैजेट्स से कनेक्ट होता है।

Home / Gadgets / Computer / आपके स्मार्टफोन को कंप्यूटर बना देगा ये की-बोर्ड और माउस!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.