scriptMicrosoft ने महज 12 हजार में लॉन्च किया लैपटॉप, फीचर्स हैं दमदार | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

Microsoft ने महज 12 हजार में लॉन्च किया लैपटॉप, फीचर्स हैं दमदार

2 Photos
6 years ago
1/2

लैपटॉप मार्केट की दुनिया में एक बार फिर से क्रांति लाने के उद्देश्य से माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए लैपटॉप बेहद कम कीमत में लॉन्च किए हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने 4 नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं जिनकी शुरूआती कीमत 12 हजार रुपए रखी गई है। इन लैपटॉप के फीचर्स शानदार हैं। इस बारे में माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि उसने इन लैपटॉप को छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। इनमें से 2 लैपटॉप को माइक्रोसॉफ्ट ने लेनेवो के साथ मिलकर विकसित किया है। जबकि इनमें से 2 लैपटॉप को जेपी ने डेवलप किया है।

2/2

इनमें से पहला मॉडल Lenovo 100e है। इसकी कीमत 189 अमेरिकी डॉलर, यानी लगभग 12 हजार रुपए रखी गई है। यह लैपटॉप 2GB रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के साथ लाया गया है। इसमें 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इस लैपटॉप की बैटरी 10 घंटे तक चलने वाली है। लेनेवो-माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से जारी दूसरा लैपटॉप Lenovo 300e है। इसकी कीमत 279 डॉलर यानी कि 17,800 रुपये है। इस लैपटॉप में इंटेल प्रोसेसर, 4जीबी रैम, 16GB ईएमएमसी स्टोरेज है। लैपटॉप में 1366*768 पिक्सल के साथ 11.6 इंच की मल्टीटच डिस्प्ले है। माइक्रोसॉफ्ट और जेपी के साथ मिलकर लाए गए दो लैपटॉप हैं। इनमें से पहला लैपटॉप है Classmate Leap T303 जिसकी कीमत करीब 12,700 रुपये है। जबकि दूसरा लैपटॉप Trigono V401 है। इस लैपटॉप की कीमत करीब 19,100 रुपए है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.