Published: Sep 06, 2021 06:38:09 pm
भूप सिंह
रवि शास्त्री के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है। इसकी वजह से पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया के दो सदस्य भी दूर रहेंगे।
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। लेकिन इस बीच हेड कोच रवि शास्त्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम इंडिया की मुश्किलं और ज्यादा बढ़ गई हैं। दरअसल, कोच रवि शास्त्री के साथ बोलिंग कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर, भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल को भी आइसोलेट कर दिया गया। इन सभी का RT-PCR टेस्ट करवाया गया है जिसमें भरत अरुण और आर श्रीधर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।