केएल राहुल ने भी किया था कमाल
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। अपने देश के लिए खेलना और इसी कड़ी में आगे जाने की हर कोई सोचता है। ये सब निर्भर रहता है डेब्यू मैच पर। डेब्यू मैच में अगर आपने यादगार प्रदर्शन कर दिया तो फिर आपको आगे मौका मिलता है। आइए हम आपको उन 3 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने वनडे में डेब्यू मैच में सेंचुरी जड़ी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। अपने देश के लिए खेलना और इसी कड़ी में आगे जाने की हर कोई सोचता है। ये सब निर्भर रहता है डेब्यू मैच पर। डेब्यू मैच में अगर आपने यादगार प्रदर्शन कर दिया तो फिर आपको आगे मौका मिलता है। आइए हम आपको उन 3 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने वनडे में डेब्यू मैच में सेंचुरी जड़ी।
1) केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट में अब केएल राहुल का बहुत बड़ा नाम हो गया हैं। आज किसी परिचय का वो मोहताज नहीं है। शायद इसका एक बहुत बड़ा कारण है कि उन्होंने वनडे में अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने शतक लगा दिया था। राहुल ने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल डेब्यू मैच 11 जून, 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। राहुल ने इस मुकाबले में नाबाद 100 रन बनाए थे। राहुल ने 115 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से ये स्कोर बनाया। राहुल की ये यादगार पारी रही थी।

कॉलिन ने साउथ अफ्रीका के लिए कई यादगार पारियां खेली। कॉलिन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 15 अक्टूबर 2010 को पहला वनडे इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेला था। इस मुकाबले में कॉलिन ने 124 रन बनाए थे। उन्होंने कुल 126 गेंदों का सामना किया था। कॉलिन ने 8 चौके और 2 छक्के भी इस पारी में लगाए थे। वैस देखा जाए तो कॉलिन का वनडे करियर ज्यादा लंबा नहीं चला।

3) मार्टिन गप्टिल
गप्टिल ने अपने क्रिकेट करियर में अभी तक कई उपलब्धियां हासिल की है। न्यूजीलैंड के इस ओपनर बल्लेबाज का करियर अभी तक शानदार रहा। आपक बता दें मार्टिन गुप्टिल ने 10 जनवरी, 2009 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेला था। गप्टिल ने इस मुकाबले में 122 रन बनाए थे और उन्होंने 135 गेंदों का सामना किया था। गप्टिल ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े थे।
