scriptPatrika Sports Gyaan : T-20 में सिर्फ पांच बल्लेबाजों ने खेली है 120 से ज्यादा की पारी, जानें | 5 batsmen have played more than 120 runs innings in T20 international | Patrika News
क्रिकेट

Patrika Sports Gyaan : T-20 में सिर्फ पांच बल्लेबाजों ने खेली है 120 से ज्यादा की पारी, जानें

T-20 International क्रिकेट में सिर्फ एक ही बल्लेबाज ऐसा है, जिसने 150 रनों से अधिक की पारी खेली है। इनके अलावा महज 4 बल्लेबाज ऐसे हैं, जो 120 से अधिका का स्कोर खड़ा कर सके हैं।

May 29, 2020 / 05:35 pm

Mazkoor

Aaron Finch

Aaron Finch

नई दिल्ली : टी-20 अंतरराष्ट्रीय (T-20 International) क्रिकेट में एक टीम को महज 120 गेंद खेलने को मिलते है। इसलिए जब इसकी शुरुआत हुई तो किसी ने यह उम्मीद नहीं की थी कि इस फॉर्मेट में कोई शतक लगा पाएगा। लेकिन अब बहुत सारे बल्लेबाज इस विधा में शतक लगा चुके हैं, लेकिन सिर्फ एक ही बल्लेबाज ऐसा है, जिसने 150 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा महज चार और बल्लेबाज ऐसे हैं, जो 120 से ज्यादा रन बना पाए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

एरॉन फिंच, 156 रन, 63 गेंद बनाम इंग्लैंड

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और सीमित ओवरों के क्रिकेट में मौजूदा कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 150 से अधिक की पारी खेली है। फिंच ने 29 अगस्त 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ साउथेम्पटन में खेले गए मुकाबले में महज 63 गेंद पर 156 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों की बधिया उधेड़ दी थी और 11 चौके और 14 छक्के जमाए। इस मैच में फिंच की पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम जो रूट की शानदार 90 रनों की पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में 209 रन ही बना पाई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया यह मैच 39 रनों से जीता।

 

ग्लेन मैक्सवेल, 150 से चूके

एरॉन फिंच के बाद ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ही एक और खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 150 के करीब पहुंचे हैं। हालांकि वह चूक गए। छह सितंबर 2016 को श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में मैक्सवेल ने श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया था। इस मैच में उन्होंने 14 चौके और 9 छक्के की मदद से सिर्फ 65 गेंद पर 145 रन की पारी खेल डाली थी। मैक्सवेल की इस विस्फोटक पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने निधारित 20 ओवर में 263 रन बना डाले। जवाब में पूरी श्रीलंकाई टीम 178 रन पर सिमट गई। इस तरह इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों के भारी अंतर से जीत लिया।

शेन वाटसन ने भारत के खिलाफ जड़ा 124 रन

पहली, दूसरी के बाद तीसरी सबसे बड़ी पारी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के नाम है। साल 2016 में भारत के खिलाफ हरफनमौला शेन वाटसन (Shane Watson) ने 124 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। सिडनी में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन के 124 रनों की बदौलत 197 रन बनाए थे। 71 गेंद की इस पारी में वॉटसन ने 10 चौके और 6 छक्के लगाए थे। हालांकि जीत के लिए मिले 198 रनों के विशाल लक्ष्य को भारत ने अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया था। इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा, विराट कोहली और सुरेश रैना ने शानदार पारी खेली थी।

ब्रैंडन मैक्कुलम, 123 रन

न्यूजीलैंड के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon Mccullum) ने 21 सितंबर 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ महज 58 गेंद पर 123 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। इस पारी में मैक्कुलम ने 11 चौके और सात छक्के लगाए थे। मैक्कुलम की इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 191 रन बनाया था और इसके बाद बांग्लादेश की टीम 20 को महज 132 रन पर रोक कर 59 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी।

हांगकांग के बाबर हयात का भी इस लिस्ट में नाम

पांचवें स्थान पर जो नाम है, वह चौंकाने वाला है। इस लिस्ट में हांगकांग के अनजाने क्रिकेटर बाबर हयात (Babar Hayat) का भी नाम है। उन्होंने 19 फरवरी 2016 को ओमान के खिलाफ एशिया कप क्वालिफायर मुकाबले में 122 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 180 रन बनाकर हांगकांग के समक्ष 181 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में हांगकांग की टीम लक्ष्य से महज छह रन पीछे जाकर चूक गई। पूरी टीम 175 रन ही बना पाई, लेकिन इस लक्ष्य के करीब पहुंचाने में भी हांगकांग के महज एक बल्लेबाज बाबर हयात का योगदान रहा। उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का सहयोग नहीं मिला। हयात ने 60 गेंद की विस्फोटक पारी में नौ चौके और सात छक्के लगाए। बाबर की यह पारी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पांचवीं सबसे बड़ी पारी है।

Home / Sports / Cricket News / Patrika Sports Gyaan : T-20 में सिर्फ पांच बल्लेबाजों ने खेली है 120 से ज्यादा की पारी, जानें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो