scriptभारत के वो पांच बल्लेबाज, जिनसे खौफ खाते है कीवी | Patrika News
क्रिकेट

भारत के वो पांच बल्लेबाज, जिनसे खौफ खाते है कीवी

5 Photos
7 years ago
1/5
विराट कोहली भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भले ही इन बाकी दिग्गजों के मुकाबले कीवी के खिलाफ कम मैच खेला हो लेकिन कोहली के रिकॉर्ड को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। कोहली ने तीनो फार्मेट की 11 परियो में 65.22 के औसत से रन बनाए है। जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 81.22 रहा है। 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले ही मैच में कोहली ने शतक लगाया था। अब तक कोहली ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 1 टेस्ट शतक (जो कि दोहरा शतक था), 1 एकदिवसीय शतक और 3 अर्ध शतक लगा चुके हैं ।
2/5
सचिन तेंदुलकर जब बात हो रही हो महान बल्लेबाज़ों की, तो सचिन तेंदुलकर का नाम कैसे पीछे रह सकता है? 1990 में मास्टर ब्लास्टर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले ही मैच में जीरो पर आउट हो गए थे। ये पहली और आखरी बार था, जब मास्टर न्यूजीलैंड के खिलाफ फ़ेल हो गए थें। इसके बाद रनों का जो सिलसिला चालू हुआ वह थमने का नाम ही नहीं लिया। सचिन ने अपने 24 साल के करियर में 66 मैचों में 46.45 के औसत से 4 टेस्ट शतक, 5 एकदिवसीय शतक लगाए। 1999 में अपना पहला दोहरा शतक भी सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में लगाया था। सचिन ने एकदिवसीय मैचों में 186 रनो की शानदार पारी खेली, जो कई सालो तक उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।
3/5
राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले महान बल्लेबाज़ है- राहुल द्रविड़। अपने 13 साल के पूरे करियर में राहुल ने 52.76 के औसत से रन बनाए। 1999 में न्यूजीलैंड के दौरे के बाद बल्लेबाज द्रविड़ के करियर की एक अच्छी शुरुआत हुई। तब उन्होंने दो टेस्ट शतक और एक एकदिवसीय शतक बनाया। द्रविड़ ने अपने पूरे करियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 टेस्ट शतक, 2 एकदिवसीय शतक और 11 अर्ध शतक लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय स्कोर 153 भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ही है। आम तौर पर धीमी बल्लेबाजी के लिए मशहूर राहूल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 गेंदों पर फिप्टी लगाई है। जो न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। कीवियों के खिलाफ अपने आखिरी मैच में भी राहुल की 181 रनों की शानदार पारी थी।
4/5
वीरेंद्र सहवाग भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने अपने 11 साल के करियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 परियो में 47.33 के औसत से 8 शतक जड़े हैं। जिसमे 2 टेस्ट शतक, 6 एकदिवसीय शतक और 6 अर्ध शतक शामिल है। उन्होंने 2001 में भारत, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चल रही त्रिकोणीय सीरीज के सेमीफइनल में 69 गेंदों पर 100 रनो की आतिशी पारी खेली थी, जो न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों को हमेशा याद रहेगी।
5/5
मोहम्मद अजहरुद्दीन पूर्व भारतीय कप्तान और देश के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने 14 साल के करियर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट शतक, 1 एकदिवसीय शतक और 10 अर्ध शतक जड़े हैं। 1988 में बड़ौदा में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 62 गेंदों पर उनका शानदार शतक आठ साल तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रहा। 1990 में जब भारत न्यूजीलैंड दौरे पर था तब अज़हर ने न्यूजीलैंड की कठिन परिस्तिथियों में 192 रनो की शानदार पारी खेली थी। अज़हर ने अपने करियर में 43.50 के औसत से कीवियो के खिलाफ रन बनाए हैं।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.