आकाश चोपड़ा ने शिखर धवन को कप्तान बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इस साल बहुत कप्तान मिल गए। मेरा सभी से एक सवाल है कि क्या कप्तानी करना इतना आसान हो गया है। इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं। अब मुझे नहीं पता कि वो कारण क्या है। मुझे लगता है कि अलग-अलग कप्तानों की अलग-अलग फिलोसफी होगी तो क्या ऐसा नहीं है कि हम अलग-अलग दिशाओं में जा रहे हैं। मुझे लगता है कि ये अच्छी बात नहीं है। ऐसा किस वजह से हो रहा है ये मुझे नहीं पता लेकिन इससे टीम जरूर प्रभावित होगी।
यह भी पढ़ें
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अरूण कार्तिक का शानदार प्रदर्शन, 4 मैचों में बनाए 216 रन
भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। इसके तुरंत बाद ही वेस्टइंडीज का दौरा शुरू होगा। हालांकि सीनियर खिलाड़ी इस टीम में नजर नहीं आएंगे। इस बार कई नए खिलाड़ी इस दौरे पर गए है। शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है और रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।