scriptबर्थडे स्पेशल: गिलक्रिस्ट की वो 5 पारियां जिनसे आज भी खौफ खाते है गेंदबाज | Patrika News
क्रिकेट

बर्थडे स्पेशल: गिलक्रिस्ट की वो 5 पारियां जिनसे आज भी खौफ खाते है गेंदबाज

5 Photos
6 years ago
1/5
2006 में गिलक्रिस्ट द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 56 गेंदों में 102 रनों की आतिशी पारी उनके फैंस के लिए सबसे यादगार पारियों में से एक है। पर्थ में खेली गई इस बिस्फोटक पारी के साथ गिलक्रिस्ट ने सबसे तेज़ टेस्ट शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था। इस पारी में गिलक्रिस्ट ने 12 चौके और 4 सिक्स लगाए थे।
2/5
साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में खेली गई 144 रनों की पारी उनके करियर की सबसे अच्छी टेस्ट पारी मानी जाती है। पहली पारी में मुथैया मुरलीधरन की खतरनाक स्पिन के सामने कंगारू सिर्फ 120 रनों पर ढेर हो गए। वैसे तो गिलक्रिस्ट टेस्ट में 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते थे। लेकिन दूसरी पारी में गिलक्रिस्ट तीसरे नंबर पर आए और कठिन परिस्तिथियों में शानदार शतक लगाया। उन्होंने मात्र 185 गेंदों में 144 रन बनाए
3/5
साल 2004 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होबार्ट में वीबी सीरीज के दौरान सलामी जोड़ी हेडन और गिलक्रिस्ट ने 140 रनों की एक शानदार साझेदारी की। इस मैच में गिलक्रिस्ट ने मात्र 126 गेंदों में 3 सिक्स और 13 चौको की मदद से 172 रनों की शानदार पारी खेली जो के उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय स्कोर रहा।
4/5
साल 2002 जोहानसबर्ग में गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर तेज़ तर्रार पारी खेल सब को चौका दिया। गिलक्रिस्ट ने 213 गेंदों में 19 चौके और 8 सिक्स की मदद से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 202 बनाए। ये उनके टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
5/5
2007 विश्वकप में एडम ‌‌गिलक्रिस्ट ने अपने वनडे करियर की अबसे यादगार पारी खेली। बारबाडोस में श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में गिलक्रिस्ट ने तूफानी पारी खेलते हुए 146.26 के स्ट्राइक रेट से 104 गेंदों में 149 रन बनाए। इस शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपना चौथा विश्व कप जीता।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.