script

अफगानिस्ता ने खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी, आयरलैड को हराकर बनाया टी-20 का सर्वाधिक स्कोर

locationनई दिल्लीPublished: Feb 24, 2019 04:17:26 pm

Submitted by:

Shivani Singh

आयरलैड को हराकर अफगानिस्ता ने बनाया टी-20 का सबसे ज्यादा स्कोर
अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने 62 गेंदों में 16 छक्के जड़ते हुए बनाया 162 रन
इस मैच में हजरतुल्लाह जाजई ने तोड़े कई रिकॉर्ड

Hazratullah Zazai

अफगानिस्ता ने खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी, आयरलैड को हराकर बनाया टी-20 का सर्वाधिक स्कोर

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के क्रिकेटर हजरतुल्लाह जाजई ने शनिवार को देहरादून में आयरलैंड के साथ खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में अब तक का सर्वाधिक स्कोर बना कर इतिहास रच डाला है। अफगानी क्रिकेटर ने 62 गेंदों में तुफानी पारी खेलते हुए 16 छक्के जड़े और 162 रन बनाकर आयरलैंड को दूसरे मैच में 84 रन से हराकर 2 मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें

कश्मीर समस्या पर बोले अमित शाह, यह राहुल गांधी के परदादा की देन

बता दें कि 2 दिवसीय टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में हजरतुल्लाह की तुफानी बल्लेबाजी के बदौलत अफगानिस्तान ने 3 विकेट गवांकर 278 रन बनाएं, जो टी-20 इंटरनेशनल में अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर भी है। वहीं, इसके जवाब में आयरलैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। मैच में हजरतुल्लाह ने 11 चौके और 16 छक्कों का भी रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने यह कारनामा उस्मान गनी की 73 रन की की मदद से किया। गनी ने 48 गेंद में सात चौके और तीन छक्के जड़े।

 

https://twitter.com/GmViralMedia/status/1099324116513898500?ref_src=twsrc%5Etfw

टूटा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि इससे पहले सबसे टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे। वहीं, हजरतुल्लाह जजई आरोन फिंच के टी-20 अंकरराष्ट्रीय मैच में सर्वाधिक 172 रन के रिकार्ड को तोड़ने में 10 रन पीछे रह गए।

 

https://twitter.com/ZuhoorBabak/status/1099508019237474309?ref_src=twsrc%5Etfw

हजरतुल्लाह जाजई ने बनाए ये नए रिकॉर्ड

बता दें कि फिंच और डी आर्शी शार्ट का 2018 में जिम्बाब्बे के खिलाफ पहले विकेट के लिए खेला गया 223 रन की साझेदारी का रिकार्ड भी इस मैच में टूट गया है। अब यह रिकार्ड जाजई और गनी के नाम है। जाजई ने अपनी पारी में 16 छक्के जड़कर फिंच का इंग्लैड के खिलाफ 2013 में साउथम्पटन में 14 छक्के लगाने का रिकार्ड भी तोड़ा है। वहीं, जाजई ने अपनी पारी में 140 रन सिर्फ चौके और छक्कों से जुटाए और यह भी एक नया रिकार्ड बन गया।

ट्रेंडिंग वीडियो