script

मात्र 200 रुपए मे लीजिए भारत में LIVE T20 मैच देखने का मजा, यहां बुक करे टिकट

Published: Jun 02, 2018 04:43:51 pm

Submitted by:

Akashdeep Singh

अफगानिस्तान की मेजबानी में बांग्लादेश की टीम देहरादून क्रिकेट स्टेडियम में 3 T20 मैच खेलेगी।

DEHRADUN CRICKET STADIUM

मात्र 200 रुपए लीजिए भारत में LIVE T20 मैच देखने का मजा, यहां करे टिकट बुक

नई दिल्ली। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 3 जून को पहला T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच होना है। यह मैच भारत के देहरादून में बने नए क्रिकेट स्टेडियम में होना है। देहरादून क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैचों के लिए टिकट की कीमत 200 रुपए से 2000 रुपए तक रखी गई है। भारत ने अफगानिस्तान को बांग्लादेश की मेजबानी के लिए देहरादून क्रिकेट स्टेडियम दिया है। अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने तीन T20 मैच इसी मैदान पर खेलेगी।

यह भी पढ़ें-भारत का ये खूबसूरत स्टेडियम बन कर हुआ तैयार, रविवार को खेला जाएगा पहला मैच


देहरादून में होंगे 3 T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले
अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बीच तीन T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले होने हैं। पहला मुकाबला 3 जून को शाम 8 बजे होना है। दूसरा मुकाबला 5 जून को होना है, वहीं तीसरा मुकाबला 7 जून को होगा। देहरादून में नवनिर्मित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यह तीनो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसकी मेजबानी अफगानिस्तान की टीम करेगी।

यह भी पढ़ें-देहरादून में बाग्लादेश से भिड़ेगा अफगानिस्तान, चोट के चलते ये गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर


मात्र 200 रुपए में मिलेंगे टिकट
स्टेडियम का कार्यभार संभालने वाली कंपनी ‘आईएल एंड एफएस’ के उपाध्यक्ष ने बताया है कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाले तीन T20 मैचों के टिकट बुक माई शो के जरिए कराए जा सकते हैं। इसके साथ ही शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी टिकट खिड़की की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि 3 जून को होने वाले मैच की कीमत 5 और 7 जून के मैचों की कीमत से अधिक होगी। 3 तारीख को होने वाले मैच में सबसे सस्ते टिकट की कीमत 300 रुपए होगी, वहीं बाकि के दो मैचों में यह कीमत 200 रुपए होगी।

यह भी पढ़ें- IPL 2018: ‘मैच के हीरो’ राशिद ने अपने देशवासियों के दर्द पर लगाया मरहम, किया यह बड़ा काम


3 जून के मैच में टिकेटों की कीमत
लोकेशन- टिकट की कीमत
ईस्ट स्टैंड- 300
नॉर्थ पवेलियन अपर- 400
नॉर्थ पवेलियन लोअर- 700
नॉर्थ कॉर्प बॉक्स-8 थर्ड फ्लोर- 2000

ट्रेंडिंग वीडियो