script500 आैर 1000 के नोट बंद होने के ये हैं दूरगामी फायदे, आम अादमी को एेसे मिलेगा लाभ | Ban on Rs. 500 & 1000 Notes: Benefits for common People | Patrika News

500 आैर 1000 के नोट बंद होने के ये हैं दूरगामी फायदे, आम अादमी को एेसे मिलेगा लाभ

locationनई दिल्लीPublished: Nov 09, 2016 07:53:00 am

Submitted by:

Abhishek Pareek

मोदी सरकार के 500 आैर 1000 रुपए के नोट बंद करने के फैसले से गरीब, मध्यम वर्ग और नौकरी पेशा लोगों को फायदा होगा।

मोदी सरकार के 500 आैर 1000 रुपए के नोट बंद करने के फैसले से गरीब, मध्यम वर्ग और नौकरी पेशा लोगों को फायदा होगा। इसके चलते रीयल एस्टेट में कीमतें कम होंगी और उच्च शिक्षा भी आम लोगों के दायरे में होगी। 
भ्रष्टाचार में लिप्त लोग अपनी अघोषित आय को रीयल एस्टेट सेक्टर में निवेश करके खुद को साफ. सुथरा साबित करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोग नकद भुगतान नहीं कर सकेंगे। इससे प्रॉपर्टी की कीमतें कम होंगी। 



हायर एजुकेशन ऐसा सेक्टर है, जहां भ्रष्टाचार में लिप्त लोग अपनी पूंजी लगाते हैं। कैपिटेशन फीस के चलते उच्च शिक्षा आम लोगों की पहुंच से दूर हो चुकी है। 
मोदी सरकार के इस फैसले से उच्च शिक्षा के मामले में भी समानता की स्थिति आ सकेगी, क्योंकि अवैध कैश लेनदेन संभव नहीं होगा। यही नहीं इससे महंगाई पर भी लगाम लग सकेगी। साथ ही इस मौके का फायदा आम आदमी को मिलेगा।

(फाइल फोटो)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो