क्रिकेट

विराट से हुई IPL की दुश्मनी को World Cup में भी जारी रखना चाहते हैं रबाडा, कोहली को बताया ‘अपरिपक्व’

अहम मैच से पहले रबाडा ने विराट पर छोड़ा दबावी शब्द बाण
भारतीय कप्तान को बताया अपरिपक्व खिलाड़ी
आईपीएल के दौरान रबाडा और कोहली में हुई थी जुबानी जंग

नई दिल्लीJun 02, 2019 / 03:30 pm

Manoj Sharma Sports

साउथेम्टन। खेल में जीत हासिल करने के लिए टीमें और खिलाड़ी किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं। फिर बात अगर क्रिकेट के सबसे बड़े मंच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की हो तो यह होड़ और अधिक तेज हो जाती है।

भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) को विश्व कप 2019 में अपना पहला मुकाबला पांच जून को साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ( south africa cricket team ) के खिलाफ खेलना है। मैच में भले ही अभी दो दिन का समय शेष हो लेकिन अभी से दबाव की रणनीति शुरू हो चुकी है।

दक्षिण अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ( Kagiso Rabada ) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) पर जोरदार शब्द बाण छोड़ा है। उन्होंने विराट को एक ‘अपरिपक्वट खिलाड़ी करार दिया है।

रबाडा ने कोहली को लेकर कहा है कि वह अपरिपक्व हैं और वह छीटाकशी सहन नहीं कर सकता। कोहली मैदान पर हमेशा गुस्से में दिखता है।

आईपीएल में भिड़ चुके हैं रबाडा और कोहली-

आपको बता दें कि इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2019 ( आईपीएल 2019 ) के दौरान भी कगिसो रबाडा और विराट कोहली के बीच जुबानी जंग देखने को मिल चुकी है। बात पिछले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ( डीसी ) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( आरसीबी ) के मैच के दौरान की है।

उस मैच में रबाडा ने एबी डिविलियर्स और विराट कोहली दोनों को आउट किया था। रबाडा इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुने गए थे। आईपीएल सीज़न-12 में कोहली आरसीबी के कप्तान थे, जबकि रबाडा दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मैदान में थे।

रबाडा ने विराट के साथ हुए वाक्ये को याद करते हुए बताया, ‘मैं केवल खेल के लिए अपनी रणनीति के बारे में सोच रहा था, लेकिन विराट ने मुझे चौका मारा और फिर कुछ शब्द कहें। जब उसे जवाब दो तो वह गुस्सा हो जाता है।”

रबाडा ने कहा “मुझे वह समझ में नहीं आता हो सकता है कि इससे उसे कुछ फायदा होता हो, लेकिन मेरे लिए यह बेहद अपरिपक्व है वह बेहतरीन खिलाड़ी है, लेकिन वह छीटाकशी सहन नहीं कर सकता।”

क्रिकेट वर्ल्ड कप में 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार हैः

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा।

ICC Cricket World Cup 2019 में Indian cricket team के match schedule

पहला मैच- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथेम्प्टन – 5 जून

दूसरा मैच- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल – 9 जून

तीसरा मैच- भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज – 13 जून

चौथा मैच- भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड – 16 जून

पांचवां मैच- भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन – 22 जून

छठवां मैच- भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफर्ड – 27 जून

सातवां मैच- भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन – 30 जून

आठवां मैच- भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन – 2 जुलाई

नौवां मैच- भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स – 6 जुलाई

Home / Sports / Cricket News / विराट से हुई IPL की दुश्मनी को World Cup में भी जारी रखना चाहते हैं रबाडा, कोहली को बताया ‘अपरिपक्व’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.