नई दिल्लीPublished: Jul 11, 2023 11:58:35 am
Siddharth Rai
IND vs WI: डबल्यूटीसी फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी कर टीम में करीब 18 महीने के बाद वापसी करने वाले रहाणे से उनकी उम्र को लेकर सवाल पूछा गया। जो शायद रहाणे को पसंद नहीं आया। रहाणे से जब पूछा गया कि उन्होंने इस उम्र में कमबैक किया तो इस पर उन्होंने जबरदस्त जवाब दिया। अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वो अभी भी युवा हैं।
Ajinkya Rahane India Vs West Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा। डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले जाने वाले इस मैच से दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 साइकिल की शुरुआत करेंगी। इस मैच से पहले टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के कुछ सवालों के जवाब दिये।