scriptचयन समिति के अध्यक्ष पद के लिए अजीत आगरकर रेस में, वेंकटेश समेत इन उम्मीदवारों से है टक्कर | Ajit agarkar apply for the chief selector or Indian Team | Patrika News

चयन समिति के अध्यक्ष पद के लिए अजीत आगरकर रेस में, वेंकटेश समेत इन उम्मीदवारों से है टक्कर

locationनई दिल्लीPublished: Jan 25, 2020 02:10:27 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

– अजीत आगरकर ( Ajit agarkar ) के अलावा वेंकटेश प्रसाद ( venkatesh prasad ) और चेतन शर्मा ( Chetan Sharma ) ने भी आवेदन किया है

ajit agarkar

ajit agarkar

नई दिल्ली। बीसीसीआई ( BCCI ) की सेलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष बनने के लिए कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने आवेदन कर दिया है। आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 24 जनवरी थी। ऐसे में अब राष्ट्रीय चयन समिति ( National Selection Committee ) के अध्यक्ष को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

अजीत आगरकर ने भी किया आवेदन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ( Ajit Agarkar ) ने भी राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है। आपको बता दें कि अजीत आगरकर मुंबई की सीनियर चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। अजीत आगरकर राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष पद की रेस में इसलिए भी शामिल हैं, क्योंकि नए संविधान में क्षेत्रीय प्रणाली का प्रावधान नहीं है।

आगरकर के अलावा ये नाम भी हैं रेस में

अजीत आगरकर के अलावा वेंकटेश प्रसाद और चेतन शर्मा ने भी आवेदन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है, ‘अजित का दौड़ में शामिल होना काफी रोचक है, उन्होंने काफी सोच समझकर आवेदन किया होगा। अगर किसी को लगता है कि शिवा (लक्ष्मण शिवरामकृष्णन) का चयन समिति का अध्यक्ष तय है, तो उन्हें इस पर फिर से विचार करना होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि किन्हें चयनकर्ता चुना जाता है।’

आगरकर का करियर

आपको बता दें कि अजीत आगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें कुल 349 विकेट लिए हैं। वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम 288 विकेट हैं। वनडे में अगरकर (288) भारत के तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। अनिल कुंबले (334 विकेट) और जवागल श्रीनाथ (315 विकेट) ही उनसे आगे हैं।

आवेदन करने वाले पूर्व क्रिकेटर

– अजित अगरकर (मुंबई)

– वेंकटेश प्रसाद (कर्नाटक)

– चेतन शर्मा (हरियाणा)

– नयन मोंगिया (बड़ौदा)

– लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (तमिलनाडु)

– राजेश चौहान (मध्य प्रदेश)

– अमय खुरासिया (मध्य प्रदेश)

– उत्तर प्रदेश के ज्ञानेंद्र पांडे (योग्य नहीं क्योंकि जूनियर चयनकर्ता के रूप में चार साल पूरे कर चुके हैं)

– विदर्भ के प्रीतम गंधे (जूनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता रह चुके हैं)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो