scriptहेराथ के संन्यास के बाद श्रीलंका को एक और बड़ा झटका, अकीला पर संदिग्ध गेंदबाजी का आरोप | Akila Dananjaya reported for suspect action | Patrika News

हेराथ के संन्यास के बाद श्रीलंका को एक और बड़ा झटका, अकीला पर संदिग्ध गेंदबाजी का आरोप

locationनई दिल्लीPublished: Nov 12, 2018 01:35:46 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

धनंजय को संदिग्ध रूप से गेंदबाजी करने का दोषी पाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, धनंजय पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में संदिग्ध गेंजबाजी का आरोप लगा है। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 211 रनों से जीत हासिल की।

akila

हेराथ के संन्यास के बाद श्रीलंका को एक और बड़ा झटका, अकीला पर संदिग्ध गेंदबाजी का आरोप

नई दिल्ली। श्रीलंका टीम की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद दिग्गज गेंदबाज रंगना हेराथ ने सन्यास ले लिया। हेराथ के जाने से श्रीलंका की गेंदबाजी बेहद कमज़ोर दिखाई दे रही है। ऐसे में माना जा रहा था कि हेराथ कि कमी ऑफ-स्पिन गेंदबाज अकीला धनंजय पूरी करेंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि उनपर बोलिंग एक्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें इसका आरोपी मानते हुए सीरीज खेलने से मना कर दिया है।

संदिग्ध गेंजबाजी का आरोप –
धनंजय को संदिग्ध रूप से गेंदबाजी करने का दोषी पाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, धनंजय पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में संदिग्ध गेंजबाजी का आरोप लगा है। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 211 रनों से जीत हासिल की।

 

https://twitter.com/hashtag/SLvENG?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

जांच होने तक नहीं करेंगे गेंदबाजी –
आईसीसी ने कहा, “मैच अधिकारियों ने इस मामले की रिपोर्ट श्रीलंका टीम प्रबंधन को भेज दी है। इसमें 25 वर्षीय गेंदबाज की गेंदबाजी को लेकर चिंता जताई गई है।” परिषद ने कहा, “टेस्ट, वनडे और टी-20 में दर्ज संदिग्ध अवैध गेंदबाजी कार्यों से संबंधित आईसीसी प्रक्रिया के तहत धनंजय की गेंदबाजी की जांच की जाएगी। उन्हें 14 दिनों के भीतर परीक्षण से गुजरना पड़ेगा और जब तक परिक्षण का परिणाम नहीं आ जाता, तब उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रखने की अनुमति है।”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो