नई दिल्लीPublished: Jun 10, 2023 07:11:38 pm
Siddharth Rai
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 280 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। पहली पारी में 173 रन की बढ़त ली थी। इस लिहाज से भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य है। भारत के पास इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए करीब 140 ओवर हैं।
ICC World Test Championship Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है और पहली पारी में 173 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 280 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी है और भारत को 444 रनों का लक्ष्य दिया है।